मुनाफे की बारिश करेंगे ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks, एक्सपर्ट को पसंद; नोट कर लें स्टॉप लॉस और टारगेट
Midcap Stocks: शेयर बाजार मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की मजबूती में जोरदार कमाई का भी मौका है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की मजबूती में जोरदार कमाई का भी मौका है. इसके लिए बाजार के जानकार और सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किए गए हैं. विकास सेठी ने Control Print Limited, JK paper और APL Apollo के शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
लॉन्ग टर्म के लिए बेहतरीन पिक
विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए APL Apollo के शेयर को चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर काफी पसंद है. यही वजह है कि शेयर को कई बार खरीदारी के लिए सजेस्ट कर चुका हूं. शेयर फिलहाल 1125 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
कंपनी स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली कंपनी मार्केट लीडर है. कंपनी इस सेगमेंट 55 फीसदी मार्केट शेयर रखती है. कंपनी ने वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स के लिए रायपुर में नया प्लांट शुरू किया है. इससे मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिलेगी.
APL Apollo देगा तगड़ा रिटर्न
APL Apollo के 800 से ज्यादा डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है. साथ ही साथ 50000 से ज्यादा रिटेलर्स हैं. हाल ही में शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स नाम की कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी ले रखी है. फंडामेंटल भी जबरदस्त हैं. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 1400 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की राय है.
पोजीशनल पिक के लिए ये स्टॉक पसंद
विकास सेठी ने पोजीशनल पिक के तौर पर JK paper के शेयर पर पसंद किया है. शेयर 340 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह भारत की एक दिग्गज राइटिंग और प्रिंटिंग पेपर है. दुनिया के 62 देशों में कंपनी की मौजूदगी है. उन्होंने कहा कि नतीजों के बाद शेयर मुनाफावसूली देखने को मिला. लेकिन अब शेयर स्थिर हो गया है. पेपर सेक्टर के लिए नई एजुकेशन पॉलिसी ट्रिगर है. ऐसे में JK paper पर 325 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है. इसके लिए 380 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
शॉर्ट टर्म में मिलेगा मजबूत रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Control Print के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 585 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर 1-3 महीने के लिए 625 रुपए का टारगेट है.