1 साल में दोगुना रिटर्न! कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले ₹2,774 करोड़ के ऑर्डर, स्टॉक में हलचल; पढ़ें डीटेल
Kalpataru Projects bags order: Kalpataru Projects International को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने गुरुवार को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी और सब्सिडियरी को 2,774 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
Kalpataru Projects bags order: देश की बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी Kalpataru Projects International को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने गुरुवार को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी और सब्सिडियरी को 2,774 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. ओवरसीज मार्केट में T&D और B&F कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है. कंपनी को ये ऑर्डर Airports Authority of India से मिले हैं.
Kalpataru Projects ने दी ऑर्डर की जानकारी
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) और उसकी इकाइयों को 2,774 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में सूचीबद्ध सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनियों में से एक केपीआईएल ने अपनी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ 2,774 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर/ठेकों की अधिसूचना हासिल की है. इनमें विदेशी बाजारों में ट्रांसमिशन एवं वितरण (टीएंडडी) कारोबार में नए ऑर्डर तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से हवाई अड्डे के विस्तार के लिए ईपीसी परियोजना शामिल हैं. नए ऑर्डर में भारत में आवासीय भवनों के लिए डिजायन एवं निर्माण परियोजना भी शामिल है.
केपीआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने बयान में कहा, “हम, विशेष रूप से हमारे टीएंडडी और बिल्डिंग्स एवं फैक्ट्रीज (बीएंडएफ) कारोबार में निरंतर ऑर्डरों की गति से प्रसन्न हैं.” उन्होंने कहा कि एएआई से प्राप्त ऑर्डर से हम बढ़ते घरेलू हवाई अड्डा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे तथा हमारे ग्राहकों में विविधता आएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
केपीआईएल विद्युत पारेषण एवं वितरण, बीएंडएफ, जलापूर्ति एवं सिंचाई, रेलवे, तेल एवं गैस पाइपलाइन, शहरी परिवहन (फ्लाईओवर एवं मेट्रो रेल), राजमार्ग और हवाई अड्डों में लगी सबसे बड़ी विशिष्ट ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण) कंपनियों में से एक है. केपीआईएल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाएं क्रियान्वित कर रही है. कंपनी 70 से अधिक देशों में मौजूद है.
Kalpataru Projects Share Price History
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज लगभग 1% की तेजी दिखाई दी. स्टॉक कल 1355 रुपये पर बंद हुआ था, इसके मुकाबले आज ये 1380 के इंट्राडे हाई पर गया था. अगर स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ये अच्छा रहा है. स्टॉक ने 1 साल के अंदर दोगुना रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 113% की तेजी आई है. वहीं, इस साल ये स्टॉक अभी तक करीब 91% की तेजी आई है. पिछले 6 महीनों में ही इसने 28% का रिटर्न दिया है. वहीं, 1 महीने में ये 10% चढ़ा है.
(एजेंसी से इनपुट)
01:17 PM IST