Maharatna कंपनी के लिए ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, इस महीने अब तक 25% उछला; जाने नया Target
Maharatna कंपनी कोल इंडिया को लेकर ब्रोकरेज काफी बुलिश हैं. इस समय यह शेयर 52 वीक हाई पर है. ब्रोकरजे ने टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया है जो 17% ज्यादा है. इस महीने यह स्टॉक करीब 25 फीसदी उछल चुका है.
PSU Stocks इस समय जबरदस्त एक्शन दिखा रहे हैं. पिछले एक साल में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉक अपने हिस्टोरिटक प्राइस के मुकाबले 2-3 गुना तक उछल गए हैं. ब्रोकरेज भी इन स्टॉक्स को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. महारत्न कंपनी कोल इंडिया इस समय अपने 52 वीक हाई पर है. बीते हफ्ते यह शेयर 283 रुपए (Coal India Share Price) पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को रिवाइज किया है. आइए इस स्टॉक में निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी समझते हैं.
Coal India के लिए नया टारगेट
बीते हफ्ते कोल इंडिया का शेयर 283 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसी हफ्ते इसने 288 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. शेयरखान ने कोल इंडिया के लिए टारगेट प्राइस को रिवाइज किया है और 330 रुपए का नया टारगेट (Coal India Share Price Target) दिया है. यह टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 17 फीसदी ज्यादा है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि 3R MATRIX के आधार पर यह राइट सेक्टर में राइट क्वॉलिटी वाला स्टॉक है जो राइट वैल्युएशन पर उपलब्ध है.
कैपेसिटी एक्सपैंशन को लेकर अग्रेसिव प्लान
कोल इंडिया प्रोडक्शन कैपेसिटी को लेकर अग्रेसिव है. FY24 में 780 मिलियन टन के कोल प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है जो सालाना आधार पर 11 फीसदी ज्यादा है. FY25 और FY26 के यह टारगेट 850 मिलियन टन और 1000 मिलियन टन का है. यह 12% CAGR ग्रोथ है. नॉन पावर सेक्टर के वॉल्यूम में तेजी आ रही है. यहां रियलाइजेशन बेहतर है जिससे कंपनी की कमाई का आउटलुक मजबूत हो रहा है.
वैल्युएशन बेहतर हो रही है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इन तमाम फैक्टर्स के कारण वैल्युएशन अट्रैक्टिव हो रहा है. FY23 में अर्निंग पर शेयर 45.7 रुपए था जो FY24, FY25 में 39.3 रुपए और 44.1 रुपए रहने का अनुमान है. प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल FY23 में 6.2 टाइम्स था. अगले दो सालों में यह 7.2 टाइम्स और 6.4 टाइम्स रहने की उम्मीद है. प्राइस टू बुक वैल्यु FY23 में 3 गुना था. यह घटकर 2.8 और 2.5 गुना रहने की उम्मीद है.
इस महीने अब तक 25% उछला Coal India का स्टॉक
कोल इंडिया का शेयर इस समय 52 वीक के न्यू हाई पर है. सितंबर महीने में अब तक यह स्टॉक करीब 25 फीसदी उछल चुका है. तीन महीने का रिटर्न 24 फीसदी, छह महीने का रिटर्न 33 फीसदी, इस साल अब तक रिटर्न 26 फीसदी, एक साल में 24 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:52 AM IST