बायबैक से Infosys के स्टॉक को मिल सकता है सपोर्ट, ग्लोबल ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें TGT
Infosys Stock Price: 1740 से 1800 रुपये की रेंज में बायबैक हो सकता है. ऐलान वाले दिन के भाव से 18-21% प्रीमियम पर बायबैक. 8000 से 9000 करोड़ रुपये का बायबैक हो सकता है.
Infosys Stock Price: देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के स्टॉक में मंगलवार यानी 11 अक्टूबर 2022 को 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. कारोबार के दौरान शेयर 1.11 फीसदी चढ़कर 1479 रुपये पर पहुंच गया. Infosys 13 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी. 13 अक्टूबर को होने वाली बैठक में कंपनी स्टॉक बायबैक पर विचार करेगी. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने इंफोसिस के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Infosys: ग्लोबल ब्रोकरेज ने क्या कहा?
सिटी ने कहा, 13 अक्टूबर को इंफोसिस शेयर बायबैक पर विचार करेगा. पिछले दो बायबैक क्रमश: 9200 करोड़ रुपये और 8260 करोड़ रुपये के थी. इंफोसिस को अपनी पूंजी आवंटन नीति को पूरा करना होगा. Q1 में कैश ऑन बुक 4.5 अरब डॉलर है और निगरानी की जरूरत है. इसके अलावा पिछला दो बायबैक ओपन मार्केट था. पिछले दो बायबैक को पूरा होने में कम से कम 5 महीने से अधिक समय लगा. ओपन मार्केट बायबैक स्टॉक को सपोर्ट कर सकता है.
Infosys पर ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज ने Infosys के शेयर पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1625 रुपये का रखा है. 10 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 1462.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 11% का रिटर्न मिल सकता है.
किस भाव पर आएगा बायबैक
1740 से 1800 रुपये की रेंज में बायबैक हो सकता है. ऐलान वाले दिन के भाव से 18-21% प्रीमियम पर बायबैक. 8000 से 9000 करोड़ रुपये का बायबैक हो सकता है. करीब 12-14 फीसदी पेड-अप कैपिटल का इस्तेमाल संभव है.