Cement Stocks to Buy: सीमेंट कंपनियों ने देश भर में औसतन 10-15 रुपये प्रति बैग की कीमत में बढ़ोतरी की है. सीमेंट कंपनियों ने उत्तर में 10-15 रुपये प्रति बैग और मध्य और पूर्व में 40 रुपये प्रति बैग तक दाम बढ़ाए हैं. एम.पी बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर इस हफ्ते 1508.90 रुपए ( Birla Corporation Limited share price) के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर बड़ा टारगेट दिया है. फरवरी के ऑल टाइम हाई से यह शेयर 16% टूट चुका है. सीमेंट कीमतों में बढ़ोतरी 10-20 रुपये प्रति बैग तक बनी रहेगी. मौजूदा भाव से पिछले एक साल में स्टॉक ने 63% का रिटर्न दिया है.

Birla Corporation: 6-9 महीने के नजरिए से निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Axis सिक्योरिटीज Birla Corporation Ltd में 6 से 9 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. एक्सिस सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने Q3FY24 में 13% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जो मुख्य रूप से बेहतर मांग और मुकुटबन प्लांट के रैंप-अप से प्रेरित है. मुकुटबन प्लांट में परिचालन बढ़ने से उत्पादन लागत में कमी आई है. हमारा अनुमान है कि कंपनी FY23-26E में 10% CAGR की वॉल्यूम ग्रोथ हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें- Tata Group की इस कंपनी ने AC बिक्री में बनाया नया कीर्तिमान, कल दिख सकता है बड़ा एक्शन

Birla Corporation Share Price Target

ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि महाराष्ट्र में नई ग्रीनफ़ील्ड यूनिट्स स्थापित करने से कंपनी के राजस्व और वॉल्यूम ग्रोथ में काफी मदद मिलेगी. स्टॉक वर्तमान में 8x और 7x FY25E/FY26E EV/EBITDA और EV/टन 90$ और 85$ पर कारोबार कर रहा है जो उद्योग में अन्य समान पीयर्स की तुलना में आकर्षक है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 1665 रुपये का दिया है. करंट प्राइस से यह 10% ज्यादा है.

कंपनी के सीमेंट डिवीजन में 8 अलग-अलग स्थानों पर स्थित 11 प्लांट्स शामिल हैं. वर्तमान में, बीसीएल 20 मिलियन टन प्रति वर्ष (mtpa) की कुल सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का दावा करता है, जो 12% की अनुमानित बाजार हिस्सेदारी के साथ मध्य भारत क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में से एक है. सीमेंट बिजनेस के अलावा, जूट गुड्स इंडस्ट्री में भी BCL की उपस्थिति है.

ये भी पढ़ें- Tata Power पर आई बड़ी खबर, इस कंपनी में खरीदी 100% हिस्सेदारी, बाजार खुलने पर रखें नजर

Birla Corporation Share Price History

Birla Corporation का 52 वीक हाई 1,801.25 रुपए का है जो इसने 27 फरवरी 2024 को बनाया था. वहां से इसमें 16% करेक्शन आया है. एक हफ्ते में यह 6 फीसदी बढ़ा है जबकि एक महीने में 4 फीसदी से ज्यादा टूटा है. 6 महीने में स्टॉक में 19 फीसदी का उछाल आया है. एक साल का रिटर्न 63 फीसदी है. 

ये भी पढ़ें- Tata Group के इस शेयर पर सोमवार को रखें नजर, जानिए क्या है बिजनेस अपडेट

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)