मार्केट से 2-3 दिन में करिए तगड़ी कमाई, इस Cement Stock में दिखेगा मूवमेंट
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal)ने सीमेंट सेक्टर के स्टॉक ग्रासिम (Grasim) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Grasim में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Stocks to Buy: कमजोर विदेशी संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को (23 अगस्त) को सपाट कारोबार की शुरुआत हुई. थोड़ी देर में बाजार लाल निशान में आ गया. इस उतार-चढ़ाव के बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर अच्छा एक्शन दिखा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सीमेंट सेक्टर के स्टॉक ग्रासिम (Grasim) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Grasim में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
भारतीय शेयर बाजारों के लिए शुक्रवार को सुस्त शुरुआत हुई है. गैप अप से खुलने के बाद शेयर बाजार लाल निशान में आ गए. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर खुले थे, लेकिन बाजार में तुरंत मुनाफावसूली दिखाई दी और इंडेक्स लाल निशान में आ गए. सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी पर 81,000 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी में भी 60 अंकों की बढ़त पर कारोबार शुरू हुआ.
Grasim: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सीमेंट स्टॉक Grasim को टेक्निकल पिक बनाया है. अगले 2-3 दिन के नजरिए से इस शेयर में पोजिशन लेना है. टारगेट प्राइस 2,900 रुपये है. 22 अगस्त 2024 को शेयर 2,755 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
Grasim: 3 महीने में 10% उछला शेयर
सुस्त बाजार में शुक्रवार को Grasim में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. हालांकि,शेयर थोड़ी देर में लाल निशान में आ गया और 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया. बीते 1 साल में शेयर 51 फीसदी उछला है. 2024 में अब तक स्टॉक ने 28 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 23 फीसदी और 3 महीने में 10 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 2,875.45 और लो 1,751.72 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)