Stocks to Buy: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका बनता है. अलग-अलग खबरों के ट्रिगर्स से शेयर में एंट्री से तगड़ा मुनाफा होता है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ ने निवेशकों के लिए ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जोकि लॉन्ग टर्म के तगड़ा कमाई कराने की क्षमता रखता है. दरअसल, देश में डीमैट खातों की संख्या पिछले 2 सालों में तेजी बढ़ी है. इस दौरान 5 करोड़ डीमैट खाते खुले हैं. इसका फायदा डिपॉजिटरी स्टॉक CDSL पर होगा. इसलिए शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय रखा है. 

ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट बढ़ाया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा ने CDSL के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए टारगेट बढ़ाया है. इसे 2020 रुपए प्रति शेयर कर दिया है, जोकि पहले 1670 रुपए था. डीमैट खातों की संख्या की खबर आते ही शेयर में करीब 5% तक की तेजी दर्ज की गई. NSE पर शेयर 1799 रुपए के भाव पर बंद हुआ है, जोकि 22 नवबंर को 1719 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

डीमैट खातों में रिकॉर्ड उछाल

डिपॉजिट आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो सालों में सबसे तेजी से 5 करोड़ डीमैट अकाउंट खुले. सिर्फ 2 साल में डीमैट अकाउंट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ हो गया है. 2 करोड़ से 10 करोड़ होने में 1395 दिन लगे. यानी लगभग 46.5 महीने लगे.  जबकि 1 करोड़ से 2 करोड़ होने में 1580 दिन यानी लगभग 4.4 साल लगे थे. वहीं, 1 करोड़ से 5 करोड़ होने में लगभग 6 साल लगे.   

डीमैट खाते तेजी से खुल रहे 

डाटा के मुताबिक 3 महीनों में सबसे तेज एक करोड़ डीमैट खुलने का रिकॉर्ड भी बना. नवंबर 2021 से फरवरी 2022 की अवधि में डीमैट खातों की संख्या 5 करोड़ से 6 करोड़ पहुंच गई. वहीं 3 करोड़ से 10 करोड़ का औसतन 1 करोड़ सिर्फ 174 दिन यानी 5.8 महीने में जोड़ रहे हैं.