मुनाफे की बन जाएगी बात; ये 3 मिडकैप स्टॉक्स करेंगे कमाल, एक्सपर्ट को भी पसंद
शेयर बाजार में इन दिनों सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में क्वालिटी शेयर मजबूती दिखा रहे हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 शानदार मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.
शेयर बाजार में इन दिनों सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में क्वालिटी शेयर मजबूती दिखा रहे हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 शानदार मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में Carysil Ltd, Rites और GNA Axles शामिल हैं. विकास सेठी ने तीनों शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. उन्होंने इन तीनों शेयरों पर खरीदारी की राय के साथ टारगेट और ट्रिगर्स भी बताए हैं.
लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट पिक
विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए Carysil Ltd पर खरीदारी की राय दी है. इनका Carysil नाम से बड़ा ब्रांड है, जोकि क्वार्ट्ज किचन सिंक बनाती है. यह कंपनी दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार है. किचन सिंक के अलावा हॉब्स, किचन अवन, गैस टॉप भी बनाती है. IKEA के साथ भी कंपनी ने पार्टनरशिप की है. Carysil की आधी से ज्यादा आय एक्सपोर्ट से आती है. कंपनी ने हाल ही में क्षमता विस्तार भी किया है. इसका फायदा आगे आने वाली तिमाहियों में देखने को मिल सकता है. शेयर पर खरीदारी की राय है. इसके लिए 800 रुपए का टारगेट है.
सरकारी शेयर कराएगा कमाई
विकास सेठी ने पोजीशनल पिक के लिए Rites के शेयर को पिक किया है. यह सरकारी कंपनी का शेयर है. रेलवे के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज करती है. इसके अलावा मेट्रो, हाईवे, पोर्ट, एयरपोर्ट्स के लिए भी काम करती है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में कई सारे प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे और डिफेंस सेक्टर के शेयर पसंद हैं. ऐसे में RITES का शेयर भी अपसाइड दिखा सकते हैं. शेयर पर 430 रुपए का टारगेट है, जबकि 350 रुपए का स्टॉप लॉस है.
शॉर्ट टर्म में चमकेगा पोर्टफोलियो
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में मोटी कमाई के लिए GNA Axles पर खरीदारी की राय दी है. कमर्शियल व्हीकल और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी है. इसके अलावा क्लासिक ट्रकों के लिए भी कंपोनेंट बनाती है. कंपनी का एक्सपोर्ट नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका और यूरोप में होता है, जहां से मजबूत डिमांड देखने को मिल रहा है. मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी धमाकेदार रही. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 825 रुपए का टारगेट है. साथ ही 785 रुपए का स्टॉपलॉस है.