Canara Bank ने कर्ज किया महंगा, जल्द बढ़ जाएगी Home Loan EMIs; चेक कर लें नई दरें
Canara Bank hikes MCLR: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. अलग-अलग टेन्योर पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Canara Bank hikes MCLR: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. अलग-अलग टेन्योर पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. नई ब्याज दरें 12 मार्च 2023 से लागू हो गईं. सरकारी बैंक की ओर से मार्जिन कॉस्ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी के बाद इस बेंचमार्क रेट से लिंक्स टर्म लोन की EMIs बढ़ जाएगी.
बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एक साल के टेन्योर के लिए ब्याज दरें 8.60 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई हैं. 6 महीने के लिए MCLR 8.40 फीसदी से बढाकर 8.45 फीसदी किया है. इसके अलावा अन्य टेन्योर के लिए एमसीएलआर में बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है. 3 महीने पर 8.15 फीसदी, 1 महीने पर 8.0 फीसदी पर बरकरार है. ओवरनाइट के लिए MCLR 7.9 फीसदी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा भी बढ़ा चुका है MCLR
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक, ओवरनाइट के लिए MCLR 7.9 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी हो गया है. वहीं, एक साल के टेन्योर के लिए ब्याज दरें 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गई हैं. इसके अलावा अन्य टेन्योर के लिए एमसीएलआर में बैंकद ने कोई बदलाव नहीं किया है. 6 महीने के लिए MCLR 8.4 फीसदी, 3 महीने पर 8.3 फीसदी और 1 महीने पर 8.2 फीसदी पर बरकरार है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:08 AM IST