दमदार Stocks बनाएंगे पोर्टफोलियो को 'विनर', इंट्राडे में मुनाफे के लिए खरीदें ये शेयर
Stocks to BUY: सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी सु्स्ती दिख रही है, लेकिन स्टॉक्स में पूरा एक्शन जारी है. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट्स ने Zee Business पर कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से दिए गए हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में गुरुवार को बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. मंथली एक्सपायरी और सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी सु्स्ती दिख रही है, लेकिन स्टॉक्स में पूरा एक्शन जारी है. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट्स ने Zee Business पर कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से दिए गए हैं. इन शेयरों को खरीदने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. ट्रेडर्स अगर दमदार कमाई करना चाहते हैं तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
1. राकेश बंसल की राय
REC- BUY
Target - 650
Stop Loss - 603
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. विकास सेठी ने चुने ये शेयर
Genus Power- BUY
Target- 465
Stop Loss - 435
Reliance Ind- BUY
Target- 3,050
Stop Loss- 2,980
Vodafone Idea Fut- BUY
Target- 16.5
Stop Loss- 15.8
HPCL Fut- BUY
Target- 412
Stop Loss- 403
GMR Airports Fut- BUY
Target- 98
Stop Loss- 92
3. सुदीप शाह का स्टॉक
CIE Automotive- BUY
Target - 620/650
Stop Loss- 560
4. सुमीत बगड़िया की पसंद वाला शेयर
Asian Paints- BUY
Target- 3,400/3,500
Stop Loss- --
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:09 AM IST