Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से मिले दमदार संकेतों से महानवमी के दिन घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा चढ़ा. वहीं निफ्टी 17100 के पार निकल गया. हालांकि, उतार-चढ़ाव भरे इस बाजार में संभलकर पैसा लगाने में ही समझदारी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है, जिसमें कुछ स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही कुछ शेयरों में बने रहने या बाहर निकलने की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयरों Tata Motor, Eicher Motors, IDFC First, GAIL India और Petronet LNG पर ब्रोकरेज की राय बताई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Tata Motor

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Tata Motor पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 520 रुपये दिया है. Macquarie ने टाटा मोटर्स पर 503 रुपये के टारगेट के साथ Outperform की राय दी है. वहीं, Credit Suisse ने टाटा मोटर्स पर Neutral की राय बरकरार रखी है. टारगेट 425 रुपये रखा है. 3 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 398 रुपये पर बंद हुआ था.

Eicher Motors

ब्रोकरेज हाउस Credit Suisse ने Eicher Motors पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4230 रुपये कर दिया है. वहीं, Macquarie ने आयशर मोटर्स पर Outperform की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 3533 रुपये रखा है. 3 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 3464 रुपये पर बंद हुआ था.

IDFC First

ब्रोकरेज Morgan Stanley ने IDFC First पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 34 रुपये दिया है. 3 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 49 रुपये पर बंद हुआ था.

GAIL India 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने GAIL India पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 रुपये दिया है. वहीं, Nomura ने गेल इंडिया पर 155 के टारगेट के साथ Neutral की राय बरकरार रखी है. 3 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 85 रुपये पर बंद हुआ था.

Petronet LNG

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Petronet LNG पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 330 रुपये दिया है. 3 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 199 रुपये पर बंद हुआ था.   

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)