गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले के बाद IGL, MGL, GAIL, Guj gas के शेयर खरीदें या बेचें? जान लें ब्रोकरेज की निवेश स्ट्रैटजी
BUY, SELL or HOLD: गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) कंपनियों पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. साथ ही एबिटडा मार्जिन भी अपडेट किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
BUY, SELL or HOLD: गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL), महानगर गैस लिमिटेड (MGL), गुजरात गैस और GAIL समेत गैस डिस्ट्रीब्यूटर कम्पनियों ने दाम घटाए हैं. नए फॉर्मूले के मुताबिक, अब हर महीने सीएनजी/पीएनजी (CNG/PNG) की कीमतें तय होंगी. सरकार के इस नए फैसले के बाद सोमवार (10 अप्रैल) को IGL, MGL, GAIL गुजरात गैस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. महानगर के शेयर में 3.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) कंपनियों पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. साथ ही एबिटडा मार्जिन भी अपडेट किया है.
नए प्राइसिंग के नए फॉर्मूले के मुताबिक, एडमिनिस्टर्ड प्राइसिंग मैकेनिज्म (APM) गैस प्राइस को इंडिया क्रूड बॉस्केट के 10 फीसदी से लिंक कर दिया गया है. इसमें फ्लोर प्राइस 4 डॉलर प्रति mmbtu और कैपपिंग 6.5/mmbtu की गई है. जेफरीज ने FY24E के लिए IGL/MAHGL/GUJGA का Ebitda क्रमश: 20%/19%/6% अपग्रेड किया है.
Jefferies: किस शेयर में क्या करें
Indraprastha Gas
रेटिंग: खरीदारी
टारगेट: ₹475 से बढ़ाकर ₹540
CMP: ₹462
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mahanagar Gas
रेटिंग: होल्ड
टारगेट: ₹930 से बढ़ाकर ₹1100
CMP: ₹983
Gujarat Gas
रेटिंग: अंडरपरफॉर्म
टारगेट: ₹405 से बढ़ाकर ₹1100
CMP: ₹466
GAIL India
रेटिंग: होल्ड
टारगेट: ₹110
CMP: ₹105
गैस सप्लायर ने घटाए दाम
सरकार की ओर से पिछले दिनों नेचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत तय करने का नया फॉर्मूला लागू करने के बाद से IGL समेत कई गैस सप्लायर ने दाम घटाए हैं. शुक्रवार को महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी गैस की कीमत 8 रुपये घटाकर 79 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया. पीएनजी गैस की कीमत 5 रुपये घटाकर 49 रुपए प्रति यूनिट कर दी. अदाणी टोटल गैस ने भी सीएनजी की कीमतें 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम तक जबकि पीएनजी की कीमतें 5.06 रुपये प्रति मानक घन मीटर तक कम कर दी हैं. इससे अहमदाबाद, वडोदरा एवं गुजरात के अन्य शहरों सहित उत्तर प्रदेश के खुर्जा और हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल सहित कुल 21 शहरों में नेचुरल गैस सस्ती हुई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:55 PM IST