₹145 में खरीदें इस सरकारी कंपनी का शेयर, 2023 में कराएगा मोटी कमाई, जानिए कहां तक पहुंच सकता है भाव
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने ONGC में खरीद की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से इस स्टॉक में 35 फीसदी की तेजी का अनुमान है. नए साल के लिए इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Happy New Year 2023 Stocks: इस साल केवल तीन कारोबारी सत्र बाकी है. अगर आपने साल 2023 के लिए पोर्टफोलियो तैयार कर लिया है तो अच्छी बात है. अगर अभी भी सही स्टॉक की तलाश में हैं तो ऑयल एंड नैचुरल गैस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी में निवेश की सलाह ब्रोकरेज की तरफ से दी गई है. नए साल में इस स्टॉक में 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ सकती है. हाल ही में ब्रोकरेज ने ONGC मैनेजमेंट से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उसने कंपनी के फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट के बारे में जाना. उसी आधार पर इस सरकारी कंपनी में निवेश की सलाह है.
कच्चे तेल में मजबूती कायम है
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कच्चे तेल में करेक्शन जरूर आया है, इसके बावजूद इसमें मजबूती कायम है. इस समय क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है. प्रोडक्शन ग्रोथ बेहतर होने का अनुमान है. गैस प्राइसिंग को लेकर किरीट पारिख कमिटी की तरफ से जो सुझाव दिए गए हैं, वह गैस कंपनियों के पक्ष में है.
अर्निंग ग्रोथ हेल्दी रहने का अनुमान
ब्रोकरेज ने कहा कि ONGC का अर्निंग ग्रोथ हेल्दी रहने का अनुमान है. अर्निंग पर शेयर यानी EPS CAGR वित्त वर्ष 2024 तक 19 फीसदी की दर से बढ़ेगा. इसके लिए क्रूड ऑयल का रियलाइजेशन रेट 75 डॉलर प्रति बैरल फिक्स किया गया है. नैचुरल गैस का रियलाइजेशन रेट 7.8 डॉलर प्रति mmbtu यूनिट तय किया गया है. ओवरऑल ग्रुप प्रोडक्शन में 3.9 फीसदी की दर से औसत वृद्धि का अनुमान है.
195 रुपए का टारगेट
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ICICI सिक्यॉरिटीज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 195 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर से यह 35 फीसदी से ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऑयल एंड गैस की कीमत में तेज रिवर्सल होता है तो कंपनी के लिए यह बुरी खबर होगी. उम्मीद है कि KG Basin यानी कृष्णा गोदावरी बेसिन में प्रोडक्शन भी जल्द शुरू होगा. इस शेयर का 52 वीक का उच्चतम स्तर 194 रुपए और न्यूनतम स्तर 120 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें