Budget Pick 2024: 1 साल के लिए खरीदें ये स्टॉक, एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट
Budget Pick 2024: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि EV सप्लाई 26 आय आती है. हाइब्रिड से 20 फीसदी आय आती है. कंपनी के पास जबरदस्त ऑर्डरबुक है, जोकि 22000 करोड़ रुपए की है.
Budget Pick 2024: शेयर बाजार में बजट से पहले धमाकेदार एक्शन है. मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा. इस हलचल में चुनिंदा शेयर मौजूदा लेवल से तेजी के लिए तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने खरीदारी के लिए बजट से पहले ऑटो एंसिलरी सेक्टर से पहले Sona Blw Precision में निवेश की राय दी है.
खरीदारी के लिए जबरदस्त स्टॉक
अंबरीश बालिगा ने खरीदारी के लिए Sona Blw Precision को बजट पिक के तौर पर चुना है. ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है, जोकि हाई इंजीनियर्ड, ऑटोमोटिव सिस्टम और कंपोनेंट्स को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और डेवलप करती है. कंपनी के पास भारत, यूरोप, चीन और अमेरिका में OEM के कस्टमर्स हैं. भारत, USA, मैक्सिको और चीन में फैसिलिटी भी हैं.
#BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2024
Budget 2024 में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...
💸 मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने Sona Blw Precision में निवेश की क्यों दी सलाह? #BudgetOnZee #StocksToBuy #StockMarket @AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga pic.twitter.com/BZzebo9qAd
लॉन्ग टर्म के लिए 720 रुपए का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि EV सप्लाई 26 आय आती है. हाइब्रिड से 20 फीसदी आय आती है. कंपनी के पास जबरदस्त ऑर्डरबुक है, जोकि 22000 करोड़ रुपए की है, जिसमें 17000 करोड़ रुपए के ऑर्डर EV से संबंधित है. PAT CAGR के लिहाज से ऑटो एंसिलरी सेक्टर में तेजी से बढ़ती कंपनी है. FY25 के लिए EPS करीब 16 रहने का अनुमान है. इसलिए शेयर पर 720 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:53 PM IST