Budget 2024 से बदलेगी इन स्टॉक्स की चाल! बंपर कमाई के लिए 10 मार्केट एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
बाजार से कमाई करने के लिए अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर 10 मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर बजट पिक के तौर पर चुने गए हैं और यहां खरीदारी करने की राय दी गई है.
23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पूर्ण बजट पेश करेंगी. बजट में जो-जो ऐलान होगा, उससे बाजार में असर देखने को मिल सकता है. बाजार ऊपर चढ़े या नीचे गिरे लेकिन बाजार से कमाई नहीं रुकनी चाहिए. बाजार से कमाई करने के लिए अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर 10 मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर बजट पिक के तौर पर चुने गए हैं और यहां खरीदारी करने की राय दी गई है.
बजट पिक के तौर पर एक्सपर्ट ने चुने ये शेयर
1. राकेश बंसल की राय
Concor - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कुणाल सरावगी की पसंद
REC - Buy
Target - 637/650
Stop Loss - 607
3. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
L&T - Buy
Target - 3750/3850/3950
Stop Loss - NA
4. सिद्धार्थ सेडानी की सलाह
Cummins India - Buy
Target - 4166
Stop Loss - NA
5. संदीप जैन ने चुना ये शेयर
GSFC - Buy
Target - 280/290
Stop Loss - NA
KNR Cons - Buy
Target - 430/450
NBCC - Buy
Target - 230/250
6. मेहुल कोठारी की दमदार पिक
Tata Steel - Buy
Target - 180
Stop Loss - 145
7. जय ठक्कर की पसंद
PI Ind - Buy
8. आशू मदान की फेवरेट बजट पिक
Va Tech Wabag and L&T - Buy
9. विश्वेश चौहान ने किसे चुना
GHCL - Buy
Target- 750/800
Natco Pharma - Buy
Target - 1950
NCC ltd - Buy
Target - 350
Stop Loss - 290
Aavas Financial Ltd - Buy
10. विकास सेठी की सलाह
Power Tech - Buy
Target - 6400
Stop Loss - 5490
GAIL - Buy
Target - 235
Stop Loss - 215
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:20 AM IST