Budget 2024: बजट से ठीक पहले BUY करें ये 5 दमदार शेयर, अगले बजट तक तगड़ी कमाई
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: बजट से ठीक पहले अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश का मौका बन रहा है. बाजार में ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
Budget 2024 Stocks
Budget 2024 Stocks
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज (23 जुलाई) आम बजट 2024 पेश करेंगी. बजट से ठीक पहले अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश का मौका बन रहा है. बाजार में ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Reliance Industries, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Persistent Systems, Atul शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 1 साल में 26 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Reliance Industries
Reliance Industries पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 3654 रुपये दिया है. 22 जुलाई 2024 को शेयर 3004 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 21 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
HDFC Bank
HDFC Bank पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 1900 रुपये दिया है. 22 जुलाई 2024 को शेयर 1642 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 17 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Kotak Mahindra Bank
Kotak Mahindra Bank पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 2000 रुपये दिया है. 22 जुलाई 2024 को शेयर 1762 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 14 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Persistent Systems
Persistent Systems पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 5220 रुपये दिया है. 22 जुलाई 2024 को शेयर 4755 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Atul Ltd
Atul Ltd पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 7990 रुपये दिया है. 22 जुलाई 2024 को शेयर 7259 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:29 AM IST