अगले बजट तक तगड़ी कमाई की दमदार तैयारी! पोर्टफोलियो में रखें ये 5 दिग्गज शेयर
Sharekhan 5 stocks for investment: अगले बजट तक तगड़ी कमाई के लिए अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर पोर्टफोलियो में रख लें. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) के 5 शेयरों Macrotech Developers, Kirloskar Oil Engines, Tata Motors, TCI, IPCA पर खरीदारी की सलाह दी है.
Sharekhan 5 stocks for investment: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आगामी 23 जुलाई को आम बजट 2024 (Union Budget 2024) पेश करेंगी. बजट से पहले बाजार में एक बुल रन है और वित्त मंत्री के एलानों पर स्टॉक मार्केट की नजर है. ऐसे में अगले बजट तक तगड़ी कमाई के लिए क्वॉलिटी शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जरूर रख लें.
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों Macrotech Developers, Kirloskar Oil Engines, Tata Motors, TCI, IPCA पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में निवेश का टाइमफ्रेम 12 महीने से ज्यादा है. यानी, इस बजट से अगले बजट तक इन शेयरों को पोर्टफोलियो में रखना फायदे का सौदा हो सकता है.
Macrotech Developers
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Macrotech Developers को इन्वेस्टमेंट के लिए चुना है. दमदार फंडामेंटल वाली इस कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश है और BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1756 रुपये प्रति शेयर रखा है. मंगलवार (16 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 1460 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, Macrotech में निवेशकों को अगले बजट तक 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Kirloskar Oil Engines
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Kirloskar Oil Engines को इन्वेस्टमेंट के लिए चुना है. दमदार फंडामेंटल वाली इस कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश है और BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1593 रुपये प्रति शेयर रखा है. मंगलवार (16 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 1319 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, Kirloskar Oil Engines में निवेशकों को अगले बजट तक 21 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Tata Motors
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Tata Motors को इन्वेस्टमेंट के लिए चुना है. दमदार फंडामेंटल वाली इस कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश है और BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1235 रुपये प्रति शेयर रखा है. मंगलवार (16 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 1020 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, Tata Motors में निवेशकों को अगले बजट तक 21 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
TCI
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने TCI को इन्वेस्टमेंट के लिए चुना है. दमदार फंडामेंटल वाली इस कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश है और BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर रखा है. मंगलवार (16 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 940 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, TCI में निवेशकों को अगले बजट तक 17 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
IPCA
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने IPCA को इन्वेस्टमेंट के लिए चुना है. दमदार फंडामेंटल वाली इस कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश है और BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1350 रुपये प्रति शेयर रखा है. मंगलवार (16 जुलाई) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 1224 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, IPCA में निवेशकों को अगले बजट तक 11 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)