Anil Singhvi ने बताया बजट में सस्ता शेयर, 18 महीने के लिए ₹26 तक का टारगेट; हर 10% गिरावट पर खरीदें
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले Vodafone Idea के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Anil Singhvi Budget 2024 Stock Pick
Anil Singhvi Budget 2024 Stock Pick
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई आम बजट पेश करेंगी. बजट से उम्मीदों के बीच मार्केट में उतार-चढ़ाव है. इसमें कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. साथ ही ये शेयर अच्छी कीमत पर मिल रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले Vodafone Idea के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक 12-18 साल तक के टाइमफ्रेम के साथ खरीदना चाहिए. साथ ही हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है.
Vodafone Idea: क्या हैं खरीदारी के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Vodafone Idea को आपके बजट में सस्ता शेयर चुना है. इस स्टॉक को 21-22 और 25-26 तक के टारगेट के लिए खरीदना है. शेयर में 12-18 महीने का नजरिए रखना है. यह शेयर प्राइस, मार्केट कैप और वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता है.
Anil Singhvi को क्यों आया पसंद?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, ऑफर फार सेल (OFS) ने वोडाफोन आइडिया को लाइफलाइन दी है. OFS का 7 गुना भरना बड़ी बात है. वहां से अच्छा रिस्पांस आया था. करीब 20,000 करोड़ रुपये कंपनी ने ओएफएस से जुटाए हैं. इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ हाइक से वोडाफोन को बूस्टर डोज मिला है. इससे 47500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू हर साल आएगा. मौटे तौर पर यह पूरा कंपनियों के मुनाफे में आएगा, क्योंकि इसमें कोई अलग से निवेश नहीं करना है. अगर टेलीकॉम इंडस्ट्री 47 हजार करोड़ एक्स्ट्रा मुनाफा साल का बनती है तो कंपनियों पर पॉजिटिव असर होगा. इससे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. भविष्य में रिलायंस जियो का आईपीओ आने की उम्मीद है. इससे री-रेटिंग की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी का AGR बकाया भुगतान में छूट मिलती है तो यह बड़ी राहत हो सकती है. कंपनी ने दूरसंचार विभाग को अनुरोध किया है कि 25,000 करोड़ की बैंक गारंटी से छूट दी जाए. कंपनी के लेंडर्स अपने डेट को धीरे-धीरे इक्विटी में बदल रहे हैं. यह पॉजिटिव है. यह गिरावट पर खरीदें. हर गिरावट पर 10 फीसदी की SIP करें. 12 महीने के हिसाब से टारगेट 21-22 और 18 महीने के हिसाब से 25-26 हैं. इस शेयर को 3 साल तक होल्ड करने की सलाह है. कंपनी की परफॉर्मेंस सुधरती है तो इसे जल्दबाजी में बेचने की जरूरत नहीं है. अगर परफॉर्मेंस नहीं सुधरी तो इस पर आगे बिकवाली की भी राय देंगे. हालांकि कम से कम 2 तिमाही तक इंतजार करेंगे.
09:42 AM IST