2 साल में डबल हो जाएगा यह शेयर, Anil Singhvi ने बजट से पहले बताया 'सस्ता शेयर'; नोट कर लें टारगेट्स
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले ब्रिटानिया (Britannia) में खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर 10,000 तक जा सकता है.
Anil Singhvi Budget 2024 Stock
Anil Singhvi Budget 2024 Stock
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: मोदी 3.0 का पहला बजट आगामी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. बजट से बाजार को भी उम्मीदें हैं. बजट से पहले कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेश के लिए दमदार नजर आ रहे हैं. इनमें कई स्टॉक अच्छी कीमत पर मिल रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले ब्रिटानिया (Britannia) में खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर अगले बजट तक 9200 रुपये तक का लेवल टच कर सकता है. उनका कहना है कि इस शेयर को 12-18 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें.
Britannia: क्या हैं खरीदारी के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Britannia को आपके बजट में सस्ता शेयर चुना है. इस शेयर के लिए 12-18 महीने का टारगेट रखना है. 6750 का 12 महीने के लिए टारगेट है. 18 महीने का टारगेट 7950, फिर 9200 रखना है. यह शेयर 10,000 भी जा सकता है. अगले 2 साल में मौजूदा भाव से डबल होने की ताकत रखना है.
Anil Singhvi को क्यों आया पसंद?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी का दमदार ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड है. ब्रांड वैल्यू बेहतर है. मार्केट शेयर अच्छा है. इस शेयर को लेकर कई नए ट्रिगर हैं. पहला, रॉ मैटीरियल्स के दाम घट रहे हैं. जैसेकि पाम तेल, शुगर, आटे की कीमतों में 3-7 फीसदी घटे हैं. इस गिरावट से मार्जिन सुधरेंगे. दूसरा, प्रीमियम और गिफ्टिंग सेगमेंट में नए प्रोडक्ट्स से ग्रोथ आएगी. इसमें मार्जिन्स जबरदस्त है. इस सेगमेंट से कंपनी को ग्रोथ आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु का कहना है, तीसरा ट्रिगर मॉनसून अच्छा है. सरकार के रूरल फोकस से खपत बढ़ेगी. इसलिए ब्रिटानिया को कम रिस्क वाले शेयर की तरह मानकर खरीद सकते हैं. इस शेयर में हर 7 फीसदी की गिरावट पर SIP करें. साथ ही 2 साल का नजरिया बनाकर पोर्टफोलियो में रखें.
10:08 AM IST