Top 5 Stocks to Buy: लंबी अवधि के लिए ब्रोकरेज के 5 पसंदीदा शेयर, 26% तक आएगा रिटर्न
Top 5 stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें Titan Company, Godrej Consumer, Marico, Bajaj Finserv, Dabur India शामिल हैं. निवेशकों को लॉन्ग टर्म में इन शेयरों में 26 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Top 5 stock picks for long term
Top 5 stock picks for long term
Top 5 stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. US बाजारों में शानदार एक्शन है. Dow 215 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. IT शेयरों में खरीदारी के दम पर Nasdaq 2.2% उछला. एशियाई बाजारों में तेजी है. इसका असर मंगलवार (9 जनवरी) के कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी सेशन (8 जनवरी) को घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें Titan Company, Godrej Consumer, Marico, Bajaj Finserv, Dabur India शामिल हैं. निवेशकों को लॉन्ग टर्म में इन शेयरों में 26 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Titan Company
Titan Company के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,300 रुपये है. 8 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 3710 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer
Godrej Consumer के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,330 रुपये है. 8 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1175 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Marico
Marico के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 660 रुपये है. 8 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 524 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Bajaj Finserv
Bajaj Finserv के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,010 रुपये है. 8 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1695 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Dabur India
Dabur India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 680 रुपये है. 8 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 552 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:53 AM IST