Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो के शेयर पर ब्रोकरेज का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. वर्ल्डकप, क्रिसमस और नए साल के दौरान कंपनी को भर-भर कर ऑर्डर मिले थे. इसके अलावा कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस को भी बढ़ाया है. इन तमाम फैक्टर का पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि Q3 का रिजल्ट मजबूत रहेगा. उससे पहले कई ब्रोकरेज ने अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाया है. यह शेयर इस समय 138 (Zomato Share Price Today) रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने न्यू 52 वीक हाई भी बनाया है.

Zomato Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 ग्लोबल ब्रोकरेज ने Zomato Share के लिए अपने टारगेट को बढ़ाया है. जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 165 रुपए से बढ़ाकर 190 रुपए कर दिया है. गोल्डमैन सैश ने 130 रुपए से बढ़ाकर 160 रुपए, मोर्गन स्टैनली ने 140 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए और HSBC ने 140 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए का टारगेट दिया है. इन चारों ब्रोकरेज का औसत टारगेट प्राइस 143.8 रुपए था जो अब बढ़कर 162.5 रुपए हो गया है. इस तरह ब्रोकरेज का औसत प्राइस करीब 13 फीसदी बढ़ा है. 12 जनवरी को इस स्टॉक ने 141.5 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया है.

Zomato Share Price History

Zomato Share में एक महीने में 18 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, छह महीने में 78 फीसदी, एक साल में 155 फीसदी का उछाल आया है. 16 नवंबर 2021 को इसने 169 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 27 जुलाई 2022 को इसने 41 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. जुलाई 2021 में इसका 76 रुपए पर IPO आया था. 115 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. 25 जनवरी 2023 को इस स्टॉक ने साल का लो 44 रुपए का बनाया था. उसके बाद अब तक यह 3 गुना हो चुका है.

अगले 6 सालों में जबरदस्त ग्रोथ का अनुमान

टारगेट प्राइस बढ़ाने को लेकर ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. FY24-FY30 के बीच अगले छह सालों के लिए रेवेन्यू का औसत ग्रोथ (CAGR) 30%, ऑनलाइन ग्रोसरी का ग्रोथ 29% और फूड डिलिवरी बिजने का ग्रोथ  20% रहने का अनुमान है. मंथली ट्रांजैक्ट यूजर्स यानी MTU में ग्रोथ बने रहने की उम्मीद है. प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का फायदा मिलेगा.

DII, FII का भी लगातार बढ़ रहा भरोसा

Zomato के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 13.04 फीसदी थी. जून तिमाही में यह 9.93 फीसदी और मार्च तिमाही में 8.04 फीसदी थी. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 54.72 फीसदी हो गई जो जून तिमाही में 54.43 फीसदी थी.

28 Mutual Funds का लगा है इसमें पैसा

DII कैटिगरी में Mutual Funds की हिस्सेदारी Q-o-Q आधार पर 8.30 फीसदी से बढ़कर 10.56 फीसदी हो गई. म्यूचुअल फंड स्कीम की संख्या 22 से बढ़कर 28 पर पहुंच गई हैं. मोतीलाल ओसवाल MF के पास 1.88%, Mirae Asset के पास 1.46%, Axis Mutual Fund के पास 1.33%, Nippon के पास 1.27% और ICICI प्रूडेंशियल के पास 1.24% हिस्सेदारी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)