Brokerage Report: ब्रोकरेज कंपनियों ने बीते हफ्ते अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी थी. बीते हफ्ते बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में तेजी दिखी. बीते हफ्ते बैंक्स ने तीसरी तिमाही के अपडेट्स जारी किए, ग्रोथ और डिपॉजिट्स को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखा. इसके अलावा ऑटो कंपनियों ने दिसंबर महीने के लिए सेल्स के आंकड़े जारी किए तो वहां भी एक्शन दिखा. तमाम एक्शन और ट्रेंड के बीच फिर तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर पर फोकस किया गया है. यहां जानें कि ब्रोकरेज कंपनियों ने किन-किन शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. 

ब्रोकरेज ने चुने ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Federal Bank 

Brokerage - UBS, Nomura, Citi

Target Price - 250, 240, 242

2. ICICI Bank 

Brokerage - UBS, Nomura

Target Price - 1575, 1575

3. IndusInd Bank 

Brokerage - Citi, CLSA 

Target Price - 1378, 1300

4. Ultratech Cement 

Brokerage - Citi, Goldman Sachs 

Target Price - 12500, 12460

5. MARUTI

Brokerage - Morgan Stanley,Citi

Target Price - 14124, 13700

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)