Brokerage Report: गिरावट में भी तगड़ा रिटर्न देंगे ये 5 शेयर, Video में जान लें टारगेट प्राइस
Brokerage Report: हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट तैयार है और साथ में तैयार है मुनाफा कमाने का मौका. ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनियों ने 5 शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है.
हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट तैयार
हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट तैयार
बीते हफ्ते शेयर बाजार ने गिरावट देखी..सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 फीसदी तक टूटे लेकिन, गिरावट में भी करनी है खरीदारी तो तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. बता दें कि बीते हफ्ते शेयर बाजार में काफी गिरावट और करेक्शन देखने को मिला है. बाजार में कमाई करनी है तो ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताए गए स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि ब्रोकरेज कंपनियों ने इन स्टॉक्स के लिए कोई अवधि तो नहीं दी है लेकिन टारगेट प्राइस जरूर बताए हैं. इन स्टॉक्स में खरीदारी करनी है तो नीचे दी गई वीडियो में स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
1. Tata Steel
Brokerage - Jefferies, CLSA
Target Price - 145, 145
2. Dabur
Brokerage - Morgan Stanley, JP Morgan, Jefferies
Target Price - 600, 635, 600
3. HDFC Bank
Brokerage - CLSA, Jefferies, HSBC
Target Price - 2025, 2030, 1930
4. Maruti Suzuki
Brokerage - Morgan Stanley, Citi
Target Price - 11963, 13600
5. Tata Motors
Brokerage - Morgan Stanley, Nomura
Target Price - 711, 786
10:32 AM IST