Stocks to Buy Today: ये दिग्गज FMCG शेयर देगा तगड़ा रिटर्न, ग्लोबल और घरेलू ब्रोकरेज भी हैं बुलिश- चेक करें TGT
ग्लोबल ब्रोकरेज और घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों के लिए इनवेस्टमेंट के लिहाज से एक दमदार क्वालिटी पर दांव लगाने की बात कही है. इस कड़ी में ब्रोकरेज हाउसेज ने FMCG सेक्टर से हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) पर खरीदारी की राय दी है.
शेयर बाजार सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. बाजार में आज कमजोरी बड़ी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत है. इसमें चीन में जारी कोरोना लॉकडाउन बड़ी वजह है. ऐसे में चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज और घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों के लिए इनवेस्टमेंट के लिहाज से एक दमदार क्वालिटी पर दांव लगाने की बात कही है. इस कड़ी में ब्रोकरेज हाउसेज ने FMCG सेक्टर से हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) पर खरीदारी की राय दी है. निवेशकों को शेयर 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. HUL का शेयर 21 नवंबर को कमजोर बाजार में भी पौना परसेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है.
HUL देगा 22% तक का रिटर्न
नोमुरा (Nomura) ने HUL पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर खरीदारी की रेटिंग (BUY Rating) बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 3075 रुपए का टारगेट दिया है. यानी निवेशकों को 22 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. जेफरीज (Jefferies) ने भी HUL पर खरीदारी की राय कायम रखी है. शेयर पर 3050 रुपए का टारगेट है. इसी तरह मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने भी शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 2900 रुपए का टारगेट दिया है.
शेयर पर मैक्वायरी और जेपी मॉर्गन भी बुलिश
HUL पर मैक्वायरी (Macquarie) पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखा है. शेयर पर 3000 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर 21 नवंबर को 2500 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. निवेश पर शेयरहोल्डर्स को करीब 20 फीसदी का मुनाफा संभव है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी HUL पर ओवरवेट की राय बरकरार रखी है. साथ ही शेयर 2800 रुपए का टारगेट दिया है.
कमजोर बाजार में शेयर पौना परसेंट ऊपर
HUL का शेयर 21 नवंबर को कमजोर बाजार में भी हल्की मजबूती के साथ 2500 रुपए के भाव ट्रेड कर रहा है. FMCG सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट कैप 5.88 लाख करोड़ रुपए है. शेयर 2022 में अबतक 6 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. शेयर का 52-हफ्तों की हाई 2,734 रुपए और लो 1,901.55 रुपए है. चुंकि बीते एक महीने में शेयर हल्का करेक्ट हो चुका है, जिससे आने वाले दिनों में तेजी की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें