कमजोर घरेलू संकेतों के चलते बाजार में सुस्त कारोबार है. निफ्टी 17000 और सेंसेक्स 57200 के अहम स्तरों पर कारोबार कर रहा है. सुस्त बाजार में ऑयल एंड गैस और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. वहीं मेटल शेयरों में बिकवाली है. इससे पहले निफ्टी सोमवार को लगातार 4 कारोबारी सत्रों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. अमेरिकी बाजारों में भी लगातार 5वें दिन गिरावट दर्ज की गई.

बैंकिंग शेयरों में बिकवाली जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदी की आशंका से जारी ग्लोबल मार्केट का मूड खराब है. इससे अमेरिका समेत अन्य प्रमुख बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में भारतीय बाजार में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. लगातार 4 ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी करीब 3.5 फीसदी फिसल गया. बाजार की गिरावट में बैंकिंग सेक्टर काफी करेक्ट हो चुका है. 5 दिन की गिरावट में निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 7.5 फीसदी टूट चुका है. लेकिन ब्रोकरेज हाउसेस ने कमजोर बाजार में भी  बैंकिंग सेक्टर में शेयर चुने हैं.

UBI पर खरीदारी की राय बरकरार

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने PSU बैंक UNION BANK OF INDIA पर खरीदारी की राय बरकरार रखा है. शेयर पर 50 रुपए का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के असेट क्वालिटी में सुधार दिख रहा है. हाल ही में बैंक ने एसेट क्वालिटी पर इन्वेस्टर डे होस्ट किया. इसमें बैंक ने कहा कि रिकवरी पर हमारा फोकस ज्यादा है. साथ ही GNPA/NNPA रेश्यो को FY23 तक 9%/2.9% से कम रखने का लक्ष्य है. क्रेडिट कॉस्ट भी घटकर 1.7 फीसदी रहने की उम्मीद है.

प्राइवेट बैंकिंग शेयरों पर बुलिश BofA Securities

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने दो बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इसमें सबसे पहले नाम HDFC BANK का है, जिस पर प्रति शेयर 1900 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक HDFC BANK के लिए HDFC के साथ मर्जर सबसे अहम ट्रिगर्स में शामिल है. साथ ही आने वाली तिमाहियों में देनदारी में भी सुधार दिखेगी. ब्रोकरेज हाउसेज ने INDUSIND BANK पर भी खरीदारी की राय दी है और शेयर पर 1400 रुपए का लक्ष्य दिया है. बैंक के ग्रोथ और असेट क्वालिटी दोनों पर पोटेंशियल पॉजिटिव सरप्राइज की उम्मीद है.