Britannia Ind ने दिया 7200% का डिविडेंड, स्टॉक खरीदें या बेचें? ब्रोकरेज ने बताई कमाई वाली स्ट्रैटेजी
देश की बड़ी FMCG कंपनियों में शुमार ब्रिटानिया (Britannia Ind) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Britannia Interim Dividend) का ऐलान किया.
शेयर बाजार में स्टॉक्स रिटर्न के साथ-साथ डिविडेंड से भी तगड़ी इनकम होती है. यही वजह है कि निवेशक ऐसे स्टॉक्स पर पैनी नजर रखते हैं. इस लिहाज से बुधवार को FMCG सेक्टर का एक शेयर फोकस में रहने वाला है, जिसका नाम है ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Britannia Ind Ltd). क्योंकि कंपनी ने मंगलवार को 7200% के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 72 रुपए का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. लेकिन तगड़े डिविडेंड के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर क्या रुख अपनाया है? इसे जानना जरूरी है.
जानें ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर पर सेल की रेटिंग को बरकरार रखा है. यही नहीं शेयर पर पहले से दिए गए टारगेट को भी घटाया है. इसे 4030 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने पहले 4060 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 3 अप्रैल को 4324 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
जून, 2022 के बाद पहला डिविडेंड
देश की बड़ी FMCG कंपनियों में शुमार ब्रिटानिया (Britannia Ind) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Britannia Interim Dividend) का ऐलान किया. इसके तहत कंपनी 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 72 रुपए का तगड़ा डिविडेंड देगी. कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 अप्रैल तय की है. बता दें कि जून, 2022 के बाद ब्रिटानिया का यह पहला डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने 56 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ब्रिटानिया के शेयर का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में ब्रिटानिया के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 6 महीने में स्टॉक 13% बढ़ा है. जबकि इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है. FMCG कंपनी का देशभर में 15 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. साथ ही 35 कॉन्ट्रैक्ट और फ्रेंचाइजी यूनिट भी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:02 AM IST