हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी 300 अंकों की तेजी के साथ 23750 के ऊपर कारोबार कर रहा है. 7 दिनों की गिरावट का सिलसिला खत्म होता दिख रहा है. इस रिकवरी वाले बाजार में एक्सपर्ट ने Zomato को पोजिशनल आधार पर खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 270 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड काफी बड़ा है.

Zomato के शेयर में दिख रहा बड़ा ब्रेकआउट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेंचुरा सिक्योरिटीज के COO भारत गाला ने कहा कि जून से लगातार यह शेयर अपवार्ड डायरेक्शन में है और सितंबर के महीने में इस स्टॉक ने 298 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद शेयर में करेक्शन की शुरुआत हुई और 5 नवंबर को यह शेयर 239 रुपए तक फिसला. इस स्टॉक का डिमांड इंडेक्स इंडिकेटर्स पॉजिटिव है. हाल ही में स्टॉक ने चार्ट पर साइमेट्रिकल ट्राएंगल ब्रेकआउट दिया है. वॉल्यूम इस ट्रेंड को सपोर्ट करता नजर आ रहा है.

Zomato Share Price Target

कुछ समय तक यह शेयर अपने मूविंग ऐवरेज के करीब कारोबार किया और अब यह वहां से आगे निकल आया है. स्ट्रक्चरल आधार पर यहां ब्रेकआउट मिलता दिख रहा है. एक्सपर्ट ने Zomato के शेयर में इस रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 260 रुपए पर इसका पहला, 254 रुपए पर दूसरा और 248 रुपए का तीसरा सपोर्ट है. इन लेवल्स पर एक्यूमुलेट करने की सलाह है. 238 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 400 रुपए का टारगेट दिया गया है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क 30-32 रुपए का है जबकि अपसाइड टारगेट 130 रुपए ज्यादा है. यह काफी अट्रैक्टिव रिस्क-रिवॉर्ड नजर आ रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)