Bonus Stocks: चेक कर लीजिए पोर्टफोलियो! शामिल हैं ये स्टॉक्स तो बन जाएगी बात, इसी हफ्ते है एक्स-डेट
विदेशी निवेशकों की खरीदारी और मजबूत ग्लोबल संकेत से बीते हफ्ते बाजार में मजबूत ट्रेंड देखने को मिला. निफ्टी और सेंसेक्स नए शिखर पर पहुंच गए हैं. निफ्टी पहली बार 18500 और 62300 के अहम स्तरों पर बंद हुए हैं.
Bonus Stocks: शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी और मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट से तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में पोर्टफोलियो स्टॉक्स की भी चमक बढ़ जाती है. लेकिन अगर पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स पर बोनस शेयर मिल जाए तो खुशी 1 या 2 नहीं कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में शेयरहोल्डर्स के लिए एक्स बोनस डेट काफी अहम होता है. तो आज हम चुनिंदा शेयरों के बारे में जानेंगे जिनका एक्स बोनस डेट इसी हफ्ते है.
7NR Retail
कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:5 रेश्यो में बोनस शेयर का ऐलान किया है. निवेशकों को प्रति 5 शेयर 1 शेयर बोनस में दिया जाएगा. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 28 नवंबर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. शुक्रवार को शेयर 1.20 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Navoday Enterprises
कंपनी ने हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसके लिए 29 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 11.79 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. केवल 2022 में अबतक शेयर करीब 14 फीसदी तक चढ़ चुका है.
Janus Corporation
कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है. शेयरहोल्डर्स को 3:4 बोनस शेयर मिलेंगे. इसके लिए 28 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. T+1 के चलते एक्स डेट भी इसी दिन है. शुक्रवार को Janus Corporation का शेयर 10.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बीते हफ्ते शेयर बाजार
विदेशी निवेशकों की खरीदारी और मजबूत ग्लोबल संकेत से बीते हफ्ते बाजार में मजबूत ट्रेंड देखने को मिला. निफ्टी और सेंसेक्स नए शिखर पर पहुंच गए हैं. निफ्टी पहली बार 18500 और 62300 के अहम स्तरों पर बंद हुए हैं. बाजार में लौटी तेजी में क्रूड की कीमतों में आई गिरावट भी बड़ी वजह है.