Stock Of The Day: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़े एक्शन की उम्मीद है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में IT शेयरों के दमदार नतीजों से जोश रहेगा. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के भी मौके हैं. अनिल सिंघवी ने इसके लिए सरकारी कंपनी के शेयर को पिक किया है, जोकि बड़े ऑर्डर के दम पर तेजी दिखाने के लिए तैयार है. 

तेजी के लिए तैयार है PSU Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से BHEL में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 194 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर ऊपर में 200, 204 और 210 रुपए का टारगेट है. शेयर  शुक्रवार को 196.45 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर बड़े ऑर्डर के दम पर तेजी दिखा सकता है. 

BHEL को मिला ₹15 करोड़ का ऑर्डर

BHEL को NLC India से 15 हजार करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी को ओडिशा के Jharsuguda जिले में 3x800 MW NLC Talabira Thermal Power प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है. इसके तहत प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन का काम मिला है. इसमें मुख्य इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी के हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, बंगलुरु प्लांट में बनाये जाएंगे. सरकारी कंपनी को 64 महीने में ऑर्डर पूरा करना होगा.