PSU Stock: पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी BHEL का शेयर इस समय चर्चा में है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इस शेयर 12.3 फीसदी की तेजी रही और यह 136.15 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 137.10 रुपए के स्तर तक पहुंचा. अक्टूबर 2015 के बाद यह स्टॉक का उच्चतम स्तर है. मतलब, यह शेयर 8 सालों के हाई पर है. पिछले पांच दिनों से इस स्टॉक में तेजी जारी है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 30 फीसदी का उछाल आया है.

लगातार पांच दिनों से रही तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 अगस्त को यह शेयर 105.25 रुपए पर बंद हुआ था. सोमवार को बाजार खुलने के बाद जो तेजी का सिलसिला शुरू हुआ वह पूरे हफ्ते जारी रहा. देखते-देखते यह शेयर 137 रुपए पर पहुंच गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि अभी भी इस स्टॉक में जान बाकी है.

जानें अनिल सिंघवी का टारगेट

अनिल सिंघवी ने साफ तौर पर BHEL के नए और पुराने निवेशकों को शेयर नहीं बेचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अभी भी इसमें जान बाकी है. उनका मानना है कि इस सेगमेंट की अन्य कंपनियों में अच्छी तेजी आई है. अभी तक यह शेयर चला नहीं है. एक के बाद एक मिल रहे ऑर्डर के कारण अब इसमें रैली का पूरा-पूरा माहौल तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ सही रहा तो यह स्टॉक 150 रुपए का स्तर दिखा सकता है. वर्तमान स्तर से यह करीब 10 फीसदी ज्यादा है.

G20 समिट से पहले रडार पर डिफेंस स्टॉक्स

BHEL देश की दिग्गज इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसका कारोबार डिफेंस, एयरोस्पेस,  रेल ट्रांसपोर्टेशन, ऑयल एंड गैस, पावर ट्रांसमिशन, वाटर मैनेजमेंट, ई-मोबिलिटी, इंडस्ट्रियल सिस्टम्स एंड प्रोडक्ट्स, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी में है. अगले हफ्ते G20 की बैठक भी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समिट में डिफेंस एंड एयरोस्पेस को लेकर बड़ी घोषणा संभव है. ऐसे में डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्टॉक्स में स्पेशल एक्शन दिखने की उम्मीद है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें