Wind Power Stocks To BUY: आइनॉक्स विंड देश की लीडिंग विंड एनर्जी कंपनी है जो ब्लेड, ट्यूबलर टावर समेत कई तरह के इंपोर्टेंट इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाती है. पिछले कुछ समय से यह शेयर कंसोलिडेशन में था और अब यहां पोजिशनल निवेशकों के लिए मौका बनता दिख रहा है. फिलहाल यह शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 222 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में अगले 8-9 हफ्तों के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.

Inox Wind Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने Inox Wind के शेयर में पोजिशनल निवेशकों को खरीद की सलाह दी है. 222 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 236 रुपए का पहला और 248 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 208 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. रिस्क रिवॉर्ड रेशियो 1.5:1 का है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 262 रुपए और लो 54 रुपए है. यह एक मल्टीबैगर है जिसने इस साल अब तक 70% और एक साल में 270% का रिटर्न दिया है.

क्या-क्या करती है Inox Wind?

Inox Wind लिमिटेड एनर्जी सॉल्यूशन बिजनेस में है. यह मुख्य रूप से विंड टरबाइन जेनरेटर (WTGs) बनाती है. इसके अलावा विंड एनर्जी सेक्टर के लिए यह ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस और EPC यानी इरेक्शन, प्रोक्योरमेंट एंड कमिशनिंग प्रोजेक्ट्स भी करती है. यह IPP यानी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूस के तौर पर भी काम करती है.

Inox Wind का ऑर्डर बुक दमदार

Inox Wind के 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जो गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में हैं. इसकी कुल क्षमता 1.6 GW सालाना है. इसका ऑर्डर बुक 3.3 GW है. FY25 में अब तक कंपनी को 1.2 GW का ऑर्डर मिला है. कॉनकॉल में  मैनेजमेंट ने कहा कि एग्जीक्यूशन का गाइडेंस 1.2 GW सालाना का है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)