Telecom Stocks to BUY: टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस देने वाली कंपनी इंडस टावर के शेयर में पिछले दो महीने में बड़ा करेक्शन आया है. यह शेयर अपने हाई से करीब 30% से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. इस करेक्शन के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसने BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और वर्तमान स्तर से 50% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. मंगलवार को यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 335 रुपए (Indus Towers Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.

Indus Towers के लिए पॉजिटिव क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CITI ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 30 जुलाई को बायबैक ऐलान करने के बाद शेयर में बड़ा करेक्शन आया है. इस कंपनी को लेकर जो कुछ पॉजिटिव है उसे मार्केट ने अभी इग्नोर किया है. वोडाफोन आइडिया से जो रिकवरी होने वाली है उसकी रफ्तार तेज होने की उम्मीद है. कैपेक्स में कमी आएगी जिसके कारण फ्री कैशफ्लो बढ़ेगा. इसके अलावा Q4 से डिविडेंड री-इन्वेस्टमेंट प्लान को लेकर क्लैरिटी बढ़ गई है. ये तमाम फैक्टर्स इस शेयर को आकर्षक बनाता है. सिटी ने इंडस टावर के लिए BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और 485 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है.

Indus Towers Q2 Results

Q2 रिजल्ट जारी करते हुए इंडस टावर ने बताया था कि उसका ROE 20.4% से बढ़कर 38.9% पर पहुंच गया. ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 14.0% से बढ़कर 22.9%  पर पहुंच गया है. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 42.0% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग फ्री कैशफ्लो 539.5% उछाल के साथ 398 करोड़ रुपए से बढ़कर 2545 करोड़ रुपए रहा.

Indus Towers के बारे में

इंडस टावर देश की सबसे बड़ी मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन कंपनी है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर यह कंपनी 229658 टावर और 379236 को-लोकेशन नेटवर्क्स का संचालन करती है. यह पूरे 22 टेलिकॉम सर्किल को कैटर करती है. भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो, तीनों दिग्गज कंपनी इसकी क्लाइंट हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)