45% से ज्यादा रिटर्न के लिए खरीदें यह Telecom Stock, ब्लॉक डील के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश
Telecom Stocks to BUY: Vodafone Plc ने इंडस टावर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इस रकम से वोडाफोन आइडिया इंडस टावर की देनदारी कम करेगी. ब्रोकरेज इंडस टावर पर सुपर बुलिश नजर आ रहे हैं.
Best Telecom Stocks to BUY Now.
Best Telecom Stocks to BUY Now.
Telecom Stocks to BUY: टेलिकॉम स्टॉक्स में फिर से अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. Vodafone Plc ने इंडस टावर में अपनी बाकी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. कंपनी अपनी 3% हिस्सेदारी बेची है. यह डील 354 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से हुई है. इस ब्लॉक डील के बाद इंडस टावर के शेयर में तेजी है और यह 360 रुपए (Indus Tower Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI और JP Morgan की एक रिपोर्ट आई है जिसमें 45-47% अपसाइड तक का टारगेट दिया गया है.
Indus Tower Share Price Target
JP Morgan ने इंडस टावर के लिए ओवरवेट की रेटिंग को मेंटेन किया है. टारगेट प्राइस को 525 रुपए से घटाकर 520 रुपए कर दिया गया है. CITI ने BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है. टारगेट प्राइस 485 रुपए का दिया गया है. आज यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 360 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज के टारगेट 45-47% तक ज्यादा हैं. इस स्टॉक ने 2 सितंबर को 461 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था और लो 176 रुपए का है.
Indus Tower का कैशफ्लो बेहतर होगा
ऐनालिस्ट्स ने अपनी नोट में कहा कि Voda Plc ने इंडस टावर में अपनी बाकी 3% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इस डील के तहत उसे करीब 2700-2800 करोड़ रुपए मिलेंगे. आउटस्टैंडिंग कर्ज के भुगतान के बाद उसे करीब 1900-2000 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस रकम से वोडाफोन आइडिया में Voda Plc प्रमोटर होने के नाते अपना स्टेक बढ़ाएगी. वोडाफोन आइडिया को जो पैसे मिलेंगे, वह उससे इंडस टावर के पुराने बकाए का भुगतान करेगी. इस रकम के कारण इंडस टावर का कैशफ्लो बेहतर होगा. बता दें कि अपने ग्लोबल पियर्स के मुकाबले यह शेयर हेवी डिस्काउंट पर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:39 AM IST