Stock Of The Day: शेयर बाजार में इंट्राडे में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत निगेटिव हैं. बड़े गैप से नीचे खुलने पर खरीदारी का मौका बनेगा. ऐसे में खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को पिक किया है. उन्होंने कहा कि वायदा बाजार से AB Fashion फ्यूचर्स को खरीदें. 

डीमर्जर के चलते फोकस में शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि AB Fashion Fut को खरीदें. शेयर पर 208 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. शेयर ऊपर में 218, 222 और 225 रुपए का लेवल टच कर सकता है. बता दें कि सोमवार को शेयर 213 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी Madura फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस को डीमर्ज करेगी. इसके बाजार हाई ग्रोथ सेगमेंट पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि बड़े गैप से खुले शेयर तो छोड़ देना चाहिए. 

गैप से नीचे खुलने पर खरीदारी का मौका

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स की मजबूती से तेजी पर ब्रेक लग गया है. FIIs और घरेलू फंड्स के अच्छे आंकड़े हैं. इसी के दम पर फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. इससे पहले मार्च में बेचकर निकल जाने वाले निवेशकों में FOMO दिखा. मिड-स्मॉलकैप में इसीलिए अच्छी खरीदारी हुई

उन्होंने कहा कि बड़े गैप से नीचे खुलने पर खरीदारी का मौका मिलेगा. ऐसे में सपोर्ट लेवल पर गिरावट में खरीदारी की रणनीति रखें. फिलहाल बड़ी कमजोरी के कोई संकेत नहीं है. निफ्टी के लिए 21900-22100 मजबूत सपोर्ट है. इंडेक्स के 22550 के ऊपर बंद होने पर नई तेजी होगी.