रॉकेट बनने वाला है L&T का शेयर, बड़े ऑर्डर्स से होगा फायदा, नोट कर लें ब्रोकरेज का नया टारगेट
Stocks to Buy 2024: बिजनेस अपडेट के चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. चुनाव और बजट भी आने वाले हैं. इसमें चुनिंदा सेक्टर फोकस में रहने वाले हैं, जिसमें इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन कंपनियां शामिल हैं.
Stocks to Buy 2024: शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. Q3 नतीजों से पहले बाजार में हलचल तेज है. बिजनेस अपडेट के चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. चुनाव और बजट भी आने वाले हैं. इसमें चुनिंदा सेक्टर फोकस में रहने वाले हैं, जिसमें इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन कंपनियां शामिल हैं. सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टर्बो का शेयर एक बार फिर फोकस में है, क्योंकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने शेयर पर भरोसा जताया है. साथ ही शेयर पर टारगेट को भी बढ़ाया है.
L&T के शेयर पर बढ़ा भरोसा
ब्रोकरेज फर्म UBS ने L&T के शेयर पर भरोसा जताया है. ताजा रिपोर्ट में शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी. साथ ही टारगेट को 3600 रुपए से बढाकर 4400 रुपए कर दिया है. UBS का कहना है कि कोर अर्निंग्स में सुधार हो रहा है. रिटर्न रेश्यों में भी सुधार देखने को मिल रहा है. L&T पर ताजा रिपोर्ट में UBS ने कहा कि नए ऑर्डर्स इनफ्लो जबरदस्त हैं.
बड़े ऑर्डर्स से मिलेगा फायदा
L&T को मिल रहे बड़े ऑर्डर्स से फायदा होगा. सऊदी ऑर्डर्स के ROCE बेहतर हैं. लगातार आय दिख रहा है. साथ ही आर्डर इनफ्लो गाइडेंस में भी अपग्रेड किया है. दिसंबर तिमाही में कोर मार्जिन्स बॉटम आउट होने की उम्मीद है. अच्छे आर्डर साइकिल से L&T के मार्जिन्स में सुधार होगा. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वैलुएशन्स अच्छे हैं, जोकि अभी 1x प्राइस टू अर्निंग्स ग्रोथ पर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:38 AM IST