Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जिसमें निफ्टी, सेंसेक्स समेत अन्य इंडेक्स शामिल हैं. बाजार की इस कमजोरी में अगर आप भी अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, जोकि J Kumar Infra और Seshasayee Paper हैं. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. 

कैश मार्केट से दो शेयर पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने J Kumar Infra के शेयर पर खरीदारी की राय दी है, जो कि 280 रुपए के भाव के आसपास ट्रेड कर रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी है. इसमें सिविल कंस्ट्रक्शन, इरिगेशन प्रोजेक्ट्स, मेट्रो रेलवे, रोड और फ्लाईओवर शामिल हैं. कंपनी मुंबई में मेट्रो रेलवे का कर रहा है. 

सरकारी नीतियों का मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में नए मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. साथ ही एक्सप्रेस वे का भी ऐलान किया है. इससे साफ है कि सरकार का पूरा फोकस इंफ्रा सेक्टर पर है. बजट तक कई और ऐलान किए जा सकते हैं. ऐसे में J Kumar Infra के शेयर पर बुलिश हैं. 

इंफ्रा कंपनी के बड़े क्वाइंट्स

J Kumar Infra के क्लाइंट लिस्ट की बात करें  तो इसमें L&T, PWC, DMRC जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक भी दमदार है, जो करीब 11000 करोड़ रुपए का है. डेट इक्विटी रेश्यो भी 0.21 है.

दूसरी तिमाही में PAT में इजाफा

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले समान तिमाही में 41 करोड़ रुपए था. FIIs और DIIs की भी कंपनी में 22.7 फीसदी हिस्सेदारी है. साथ ही बाजार के दिग्गज निवेशक भी शेयर पर भरोसा जता रहे हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 295 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 270 रुपए का है.

Seshasayee Paper का शेयर पसंद

विकास सेठी ने दूसरा शेयर पेपर सेक्टर से है, जोकि Seshasayee Paper है. सिंगल यूज प्लास्टिक बैन से पेपर की मांग तेजी से बढ़ी है. चीन में पेपर का उत्पादन घटा है. इसके अलावा ई-कॉमर्स में पैकेजिंग के लिए पेपर का इस्तेमाल बढ़ने से भी पेपर की डिमांड में उछाल आई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शॉर्ट टर्म में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Seshasayee Paper का फंडामेंटल भी काफी अच्छा है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 100 करोड़ रुपए का रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 23 करोड़ रुपए का था. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 310 रुपए का और स्टॉप लॉस 280 रुपए का है.