आज पंजाब एंड सिंध बैंक, Eicher Motors, Cipla, Reliance पर रखें नजर, जानिए इंट्राडे में कहां दिख सकता है एक्शन
Best Intraday Stocks: आज साल का आखिरी कारोबारी सत्र है. बाजार का मूड पॉजिटिव है. खबरों के दम पर इंट्राडे में आयशर मोटर्स, सिपला, रिलायंस, टाटा पावर और पंजाब एंड सिंध बैंक जैसे स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है.
Best Intraday Stocks: आज साल का आखिरी कारोबारी सत्र है. टेक स्टॉक्स में खरीदारी की मदद से अमेरिकी बाजार में मजबूती दर्ज की गई और डाओ जोन्स में 345 अंकों की तेजी रही. यूरोपीय बाजार में भी 1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. घरेलू बाजार में भी गुरुवार को मंथली एक्यपायरी के बाद तेजी रही थी. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता. इंट्राडे ट्रेडर्स इन स्टॉक्स पर कमाई की स्ट्रैटेजी तैयार कर सकते हैं.
Punjab & Sind Bank पर रखें नजर
पंजाब एंड सिंध बैंक में 250 करोड़ तक की पूंजी जुटाने पर बोर्ड की बैठक होगी. Welspun Enterprises में शेयर बायबैक और अंतरिम लाभांश को लेकर बोर्ड की बैठक होगी. Anjani Portland सीमेंट में आज से राइट इश्यू खुलने वाला है. इश्यू प्राइस 197 रुपए का है. DFM Foods डीलिस्टिंग के लिए आज से काउंटर ऑफर खुलेगा.
📍आज Punjab & Sindh Bank, Welspun Enterprises और DFM Foods समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @KushalGupta44
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/qtthJFNn5r pic.twitter.com/DWr2W9Tz1N
आज Elin Electronics IPO की लिस्टिंग
IPO Updates की बात करें तो आज Elin Electronics IPO की लिस्टिंग होने वाली है. इस आईपीओ को करीब 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू प्राइस 234-247 रुपए था और आईपीओ का आकार 475 करोड़ का है. Radiant Cash Management IPO का आज अलॉटमेंट होगा. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए रखा गया है. लिस्टिंग 4 जनवरी को होगी. इस आईपीओ के प्रति निवेशकों में निराशा रही और इसे केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. KFin Tech में मार्गन स्टैनली ने 365 रुपए के भाव से 10 लाख शेयर बेचे हैं.
Eicher Motors ने किया है ईवी में निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Eicher Motors को लेकर अच्छी खबर है. कंपनी ने स्पेन की स्टार्क फ्यूचर एसएल में निवेश के लिए करार किया है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है. कंपनी 10.35 फीसदी हिस्सेदारी 441 करोड़ में खरीद रही है. HG Infra को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 743 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है जो हरियाणा में है.
इंट्राडे वाले स्टॉक्स
इसके अलावा खबरों के दम पर Cipla, Reliance, Dish TV, Tata Power, Bharat Dynamics जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:37 AM IST