Best Stock to Buy: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. सोमवार (7 नवंबर) को स्‍टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट (10 फीसदी) लगा. साथ ही स्‍टॉक ने 161.75 का रिकॉर्ड हाई बनाया. सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 59 फीसदी (YoY) उछला है. बैंक की एसेट क्‍वालिटी बेहतर हुई है. ग्रॉस NPA घटकर 5.31 फीसदी पर आ गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की तिमाही परफॉर्मेंस मजबूत है. प्रोविजन्‍स कम रहने से अर्निंग्‍स बेहतर हुई है. एसेट क्‍वालिटी बेहतर हुई है.

BoB: ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 155 से बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया है. मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने BoB पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 170 से बढ़ाकर 195 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का मुनाफा हमारे अनुमान से 35 फीसदी ज्‍यादा रहा है. लोवर क्रेडिट कॉस्‍ट और हायर मार्जिन्‍स के चलते मुनाफा बेहतर हुआ है.

JP Morgan ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 140 से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही (Q2FY23) में सरकारी बैंक की नेट इनकम अनुमान से 15 फीसदी ज्‍यादा रही है. नेट इंटरनेस्‍ट मार्जिन (NIM) में तिमाही आधार पर 31 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा हुआ है. लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ी है.

Citi ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 153 से बढ़ाकर 165 रुपये किया है. मैक्‍वायरी (Macquarie) ने BoB पर 115 के टारगेट प्राइस के साथ 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग बनाए रखी है. 

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 175 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्‍वालिटी में सुधार आया है. ब्‍याज से मार्जिन बेहतर हुआ है.

Bank of Baroda: 38% की आएगी तेजी 

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर JP Morgan ने 200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. NSE पर 4 नवंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 145 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से आगे स्‍टॉक में 38 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में स्‍टॉक 50 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. इस साल अबतक शेयर में 88 फीसदी की तेजी है. सोमवार (7 नवंबर) को बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयर में BSE पर 10 फीसदी (159 रुपये ) का अपर सर्किट लगा. साथ ही स्‍टॉक ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. स्‍टॉक ने 161.75 रुपये पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है. 52 हफ्ते के लो से यह स्‍टॉक 109 फीसदी उछल चुका है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Bank of Baroda: कैसे रहे Q2 नतीजे

PSU बैंक BoB का 30 सितंबर 2022 (Q2FY23) को समाप्‍त तिमाही में स्‍टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 58.70 फीसदी बढ़कर ₹3,312.42 करोड़ हो गया. पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹2,087.85 करोड़ था. सितंबर 2022 तिमाही के दौरान बैंक की ब्‍याज से नेट इनकम (NII) 34.47 फीसदी उछलकर ₹10,174.46 करोड़ हो गई. Q2FY22 में यह आंकड़ा ₹7,565.97 था. Q2FY23 में बैंक का ग्रॉस NPA 5.31 फीसदी पर रहा. जो Q2FY22 में 8.11 फीसदी और Q1FY23 में 6.25 फीसदी था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)