Stocks to BUY: इंट्राडे में होगी कमाई, अनिल सिंघवी को ये 2 शेयर पसंद
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज इंट्राडे के लिए 2 शेयरों में खरीदारी की राय दी है- Borosil Renewables और IOC Futures. जान लीजिए इनपर ट्रिगर क्या है और आपको किन टारगेट्स के लिए ट्रेड खरीदना है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में सेंटीमेंट में सुधार के बीच बेंचमार्क इंडेक्सेस तो अच्छी रिकवरी देख ही रहे हैं. खबरों के दम पर शेयरों में अच्छी तेजी भी देखी जा रही है. आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को खबरों के दम पर ही कुछ शेयरों पर फोकस है, और आज इंट्राडे में आज अच्छी कमाई भी हो सकती है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज इंट्राडे के लिए 2 शेयरों में खरीदारी की राय दी है- Borosil Renewables और IOC Futures. जान लीजिए इनपर ट्रिगर क्या है और आपको किन टारगेट्स के लिए ट्रेड खरीदना है.
Buy Borosil Renewables:
Borosil Renewables में खरीदारी करके चलें. स्टॉपलॉस 505 पर रखें और टारगेट प्राइस 520, 526, 530 पर रहेगा. वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें चीन और वियतनाम से आने वाले Textured Tempered Coated और Uncoated Glass पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगी है, जिसका फायदा कंपनी को हो सकता है.
Buy IOC Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेल मार्केट कंपनी Indian Oil Corporation के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलें. इसपर 138 का स्टॉपलॉस लगाएं और 142, 144, 146 का इंट्राडे टारगेट रखें. ऑयल कंपनियों के लिए अच्छी खबर है कि OPEC+ की मीटिंग के बाद भी कच्चा तेल स्थिर चल रहा है. ओपेक प्लस का उत्पादन बढ़ाने का फैसला अप्रैल तक टाल दिया गया है. इस वजह से और इसके साथ मांग में कमी से कच्चा तेल 72 डॉलर के पास सपाट चल रहा था.
09:06 AM IST