Stocks to BUY: जब देश की इकोनॉमी ग्रोथ करती है तो कुछ ऐसे सेक्टर्स होते हैं जहां ऑटोमेटिक तेजी देखी जाती है. पावर भी एक ऐसा ही सेक्टर है. भारत में पर कैपिटा पावर कंजप्शन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और आगे भी यह बने रहने की उम्मीद है. ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा ने इस सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. उसका कहना है कि पावर सेक्टर वैल्यु चेन को लेकर तमाम अपॉर्च्युनिटी है. FY24-30 के बीच भारत का पावर कंजप्शन 7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. ऐनालिस्ट ने सेक्टर की 2 कंपनी टाटा पावर और JSW Energy में कवरेज की शुरुआत की है.

Tata Power Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोमुरा ने Tata Power में कवरेज की शुरुआत की है. BUY रेटिंग के साथ 560 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया है. FY24-27 के बीच कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी का रिन्यूएबल्स एनर्जी को लेकर मेगा प्लान है. RE कैपेसिटी को डबल करने की योजना है. यह कंपनी पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों वर्टिकल में है. ट्रेडिशनल एनर्जी सोर्स के अलावा यह रिन्यूएबल्स एनर्जी के एंटायर वैल्यु चेन में प्रजेंट है. यह शेयर 440 रुपए की रेंज में है. इस साल अब तक 35% और एक साल में 70% का रिटर्न दिया है.

JSW Energy Share Price Target

नोमुरा ने JSW Energy में भी कवरेज की शुरुआत की है. BUY रेटिंग के साथ 885 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि FY24-27 के बीच कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 38% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. रिन्यूएबल एनर्जी की मदद से इशकी ऑपरेशनल कैपेसिटी डबल हो जाएगी और मार्जिन रेशियो में सुधार आएगा. यह कंपनी पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन बिजनेस में है. यह शेयर 670 रुपए की रेंज में है. इस साल अब तक 65% और एक साल में 60% का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)