₹155 का Power Stock करेगा कमाल, Q3 रिजल्ट के बाद 47% अपसाइड का मिला टारगेट
Power Stocks to BUY: पावर सेक्टर की कंपनी CESC ने Q3 का रिजल्ट जारी किया है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट कमजोर है लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक दमदार है. ब्रोकरेज ने 47% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Power Stocks to BUY: पावर सेक्टर की कंपना CESC ने F25 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्टा का ऐलान कर दिया है. आज शेयर में 5-6% की गिरावट देखी जा रही है और यह 155 रुपए (CESC Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट एलारा कैपिटल ने रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है जहां से आने वाले समय में ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. बता दें कि आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की यह कंपनी पावर जेनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है. इसका हेडक्वॉर्टर कोलकाता में है.
CESC Q3 Result Updates
Q3 रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर ग्रॉस रेवेन्यू 10.8% उछाल के साथ 3657 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.5% उछाल के साथ 1006 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 6.3% की गिरावट के साथ 282 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 2.12 रुपए से घटकर 1.99 रुपए पर आ गई. कंपनी ने हर शेयर पर 4.5 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
CESC Share Price Target
एलारा कैपिटल ने BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और 228 रुपए के टारगेट को बरकरार रखा है. अभी यह शेयर 155 रुपए की रेंज में है. ऐसे में यह टारगेट 47% ज्यादा है. इस पावर स्टॉक ने सितंबर 2024 को 212 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका लाइफ हाई भी है. अपने हाई से यह शेयर 26-27% तक करेक्टेड भी है. एंटीक ब्रोकिंग ने भी BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और 214 रुपए का टारगेट दिया है.
रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर अग्रेसिव प्लान
एलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि CESC रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है. अगले 3 सालों में 3.2 GW के हायब्रिड रिन्यूएनबल एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने की है. 1200 MW का रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन फेज में है, जिसमें 600 MW का सोलर पावर राजस्थान में और 600 MW का विंड पावर मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में है. इसके लिए पावर ऑफटेक अग्रीमेंट पहले ही हो चुका है.
कोलकात की सिंगल पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी
पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस की बात करें तो इसके 5 थर्मल पावर जेनरेशन प्लांट हैं, जिसकी कुल कैपेसिटी 2140 MW है. 78% पावर जेनरेशन खुद के डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से टाई-अप है. लॉन्ग टर्म के लिए फ्यूल सप्लाई की अग्रीमेंट है. 44 लाख से अधिक कस्टमर्स को यह बिजली की सुविधा देती है. कोलकाता और हावड़ा की सिंगल पावर डिस्ट्रीब्यूटर है. हल्दिया पावर प्लांट की जेनरेशन कैपेसिटी में 25% की तेजी आई है. धरिवाल प्लांट की कैपेसिटी में भी 25% का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)