Power PSU Stocks के लिए गुड न्यूज, करीब ₹6200 करोड़ की होगी रिकवरी; 46% अपसाइड तक टारगेट
Power PSU Stocks to BUY: ग्लोबल ऐनालिस्ट CLSA ने PFC, REC को लेकर एक अच्छी रिपोर्ट जारी की है. KSK महानदी थर्मल पावर प्लांट अधिग्रहण के बाद दोनों स्टॉक्स के लिए एक्यूमुलेट की रेटिंग और 46% अपसाइड तक टारगेट दिया है.
Power PSU Stocks: पावर फाइनेंस कंपनी PFC, REC को लेकर गुड न्यूज है. JSW Energy ने बैंक्रप्ट KSK महानदी थर्मल पावर प्लांट (KMPCL) का अधिग्रहण कर लिया जिसके लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिल गया है. यह डील 15985 करोड़ रुपए में हुई है. अब ये पैसा KMPCL के फाइनेंशियल क्रेडिटर्स को मिल जाएगा. सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कंपनी PFC, REC ने केएसके महानदी थर्मल पावर लिमिटेड को करीब 6200 करोड़ रुपए का लोन दिया है, जिसकी 100% रिकवरी की उम्मीद हो गई है. नतीजन, दोनों स्टॉक्स में पॉजिटिव एक्शन देखा जा रहा है.
PFC, REC के लिए 46% तक अपसाइड टारगेट
ग्लोबल ऐनालिस्ट CLSA ने इस अपडेट के बाद PFC/ REC को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. ऐनालिस्ट ने दोनों स्टॉक्स में एक्यूमुलेट की रेटिंग दी है. पावर फाइनेंस कंपनी (PFC) के लिए 610 रुपए का टारगेट दिया है जो 46% ज्यादा है. यह शेयर 14 जनवरी को 417 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 52 वीक्स हाई 580 रुपए और लो 351 रुपए है. REC के लिए 680 रुपए का टारगेट दिया है जो 42% ज्यादा है. यह शेयर 14 जनवरी को 476 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 52 वीक्स हाई 654 रुपए और लो 408 रुपए है.
KSK Mahanadi को करीब 6200 करोड़ का लोन एक्सपोजर
रिपोर्ट में कहा गया कि JSW Energy ने KSK Mahanadi के लिए करीब 16000 करोड़ रुपए ऑफर किया जो अडानी पावर और NTPC से कहीं ज्यादा था. केएसके महानदी की बात करें तो 14 नवंबर 2024 के आधार पर कंपनी पर कुल कर्ज 32242.50 करोड़ रुपए का था. इसमें फाइनेंशियल क्रेडिटर्स का शेयर 29324. 66 करोड़ रुपए है. इसमें PFC ने 3428.12 करोड़ रुपए, REC ने 2726.90 करोड़ रुपए का लोन दिया है. दोनों का एक्सपोजर करीब 6200 करोड़ रुपए का है. ऐनालिस्ट का मानना है कि यह अमाउंट दोनों कंपनियों के टोटल लोन बुक का 0.7% तक है. दोनों कंपनियों ने इसके लिए 55% तक प्रोविजन कवरेज किया था और अब इसकी 100% रिकवरी की उम्मीद है.
कई और असेट्स का रिजॉल्यूशन अंडर प्रोसेस है
KSK Mahanadi की तरह कई सारे और पावर प्रोजेक्ट्स असेट्स के लिए रिजॉल्यूशन प्रोसेस चल रहा है. इनमें Sinnar Thermal, Hiranmaye Energy, Bhadreshwar Vidyut जैसे नाम शामिल हैं. इन सभी कंपनियों को REC, PFC का लोन एक्सपोजर है. जब इन्सॉल्वेंसी की प्रक्रिया पूरी होगी तो दोनों कंपनियों को हजार करोड़ की रिकवरी होगी. ऐसे में दोनों स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखनी चाहिए. वैल्युएशन के लिहाज से भी दोनों पावर फाइनेंस कंपनी के स्टॉक्स 6-7 के P/E पर कारोबार कर रहा है. पावर सेक्टर का ओवरऑल आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)