Best Midcap Stocks to BUY: ब्रॉडर मार्केट में मामूली तेजी देखी जा रही है लेकिन मिडकैप्स पर दबाव बना हुआ है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स फिर से 59000 के नीचे फिसल गया है. बाजार का सेट-अप अभी कमजोर है. तेजी के लिए कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है ऐसे में कंसोलिडेशन देखा जा रहा है. निवेशकों को ऐसे बाजार में क्वॉलिटी स्टॉक्स को रिजनेबल प्राइस और वैल्यु के आधार पर खरीदने की स्ट्रैटिजी अपनानी चाहिए. रिच सर्किल क्लब के विश्वेश चौहान ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स का चयन किया है.

Ashoka Buildcon Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Ashoka Buildcon को चुना है. कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रा सेक्टर की कंपनी का शेयर 245 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 6900 करोड़ रुपए के करीब है. मार्च 2024 के आधार पर 11700 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. कंपनी पर 7200 करोड़ रुपए का डेट है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. ग्रोथ की बड़ी संभावना है. अगले 12-24 महीने का टारगेट 360 रुपए और 400 रुपए तक है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 65% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 285 रुपए का है और लो 121 रुपए का है.

PNC Infratech Share Price Target

पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक और कंपनी PNC Infratech को चुना है. यह शेयर 445 रुपए पर है. 52 हफ्तों का हाई 575 रुपए का है और लो 310 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 11400 करोड़ रुपए के करीब है. ऑर्डर बुक 14000 करोड़ रुपए से अधिक है. 19000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट अंडर एग्जीक्यूशन है. कंपनी अपने रोड असेट्स को मॉनेटाइज कर रही है. स्ट्रैटिजिक ग्रोथ पर मैनेजमेंट का फोकस है. वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है. पोजिशनल टारगेट 560 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 25% अधिक है.

Apar Industries Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर Apar Industries को चुना है. यह शेयर 10450 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.  9700 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. मोमेंटम मजबूत है. ऐसे में टारगेट 11500 रुपए और 12000 रुपए का बनता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)