Midcap Stocks: निफ्टी मिडकैप पर अच्छी रैली दिख रही है. इंडेक्स ने पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में अच्छी बढ़त हासिल की है. अपेक्षतया कम समय में बढ़िया प्रॉफिट के लिए मिडकैप शेयरों में भरोसा जताया जा सकता है. पोर्टफोलियो का वजन बढ़ाने के लिए आप एक्सपर्ट्स की राय के साथ क्वालिटी मिडकैप शेयर चुन सकते हैं. शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन और kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने आज छह स्टॉक चुने हैं. इनमें Minda Corp, NOCIL, Allcargo Logistics, GE Shipping, Allcargo Logistics, और Hikal को चुना है. इनमें Allcargo Logistics को लॉन्ग और पोजीशनल टर्म दोनों के लिए ही चुना गया है. इस शेयर पर दोनों एक्सपर्ट की नजर है. आइए जानते हैं सभी छह शेयरों का टारगेट प्राइस और परफॉर्मेंस. 

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने सुझाए हैं 3 बेहतरीन Midcap Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term- Minda Corp

ऑटो एंसिलियरी कंपनी मिंडा कॉर्प को शॉर्ट टर्म में लेकर चल सकते हैं. इसका लेवल चल रहा है 216 के आसपास. इसे 230/235 के टारगेट प्राइस के लिए लेकर चल सकते हैं. स्टॉपलॉस 210 पर रहेगा.

2. Positional Term- NOCIL

पोजीशनल टर्म में रबर केमिकल्स की बड़ी कंपनी का स्टॉक चुना है. स्टॉक लगभग करेक्ट होकर चल रहा है. सितंबर तिमाही का नतीजा भी अच्छा रहा है. 242-244 के रेंज में चल रहा है. इसका टारगेट प्राइस 270 पर रखा है, 225 रहेगा स्टॉपलॉस.

3. Long Term- Allcargo Logistics

लॉन्ग टर्म में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स बढ़िया मुनाफा दे सकती है. क्वालिटी कंपनी है. लॉजिस्टिक स्पेस काफी बज़िंग है और कंपनी सेक्टर में लीडिंग कंपनी है, अधिग्रहण से अभी और बड़ी हो गई है. कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम कर रही है. इसका करंट लेवल 441 के आसपास चल रहा है. पिछले तीन साल के प्रॉफिट का CAGR 56% पर रहा है. कोरोना के बाद ये लोग पिछले तीन-चार तिमाहियों से 250-300 करोड़ जैसा प्रॉफिट कमा रही हैं. प्रमोटर्स का बैकग्राउंड का काफी मजबूत है और वो एक्टिव भी हैं. 490/520 का टारगेट प्राइस रखकर चलना है.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए http://kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने दिए हैं इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks के नाम

1. Short Term- GE Shipping

कल के सेशन में बेहतरीन एसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट मिला था. इसका करंट लेवल 715 पर है. स्टॉपलॉस 695 के लेवल पर रखना है. टारगेट प्राइस 770/785 पर रखना है.

2. Positional Term- Allcargo Logistics

यहां पोजीशनल पिक के तौर पर है ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स. ऊपर की तरफ चल रहा है. चार्ट पर कंटिन्युएशन पैटर्न बनता दिखाई देगा. इसका लेवल 441-443 के आसपास चल रहा है. इसके लिए 481/495 का टारगेट प्राइस रहेगा और स्टॉपलॉस 422 पर रखेंगे.

3. Long Term- Hikal

लॉन्ग टर्म के लिए हाइकल को चुना है. वीकली चार्ट पर बेहतरीन स्टक्चर दिख रहा है. इसका करंट लेवल 386-387 के आसपास चल रहा है. इसका स्टॉपलॉस 365 रहेगा, जो आपको वीकली क्लोजिंग बेसिस पर मॉनिटर करना है. इसके लिए दो टारगेट प्राइट रखा है- 450/565.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें