45% तक शानदार रिटर्न के लिए 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
Best Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण माहौल बिगड़ गया है. इस माहौल में 45% तक तगड़े रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स का चयन किया है.
Midcap Stocks to BUY: इजरायल-हमास युद्ध धीरे-धीरे गंभीर हो रहा है. नतीजन ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है और इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. बीते हफ्ते मिडकैप में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आने वाले समय में यह हलचल बनी रहने के उम्मीद है. इस माहौल में शेयरखान के जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks का चयन किया है. आइए इसके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को जानते हैं.
JK Paper share price target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए JK Paper को चुना है. यह शेयर बीते हफ्ते 400 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने 360 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. लॉन्ग टर्म के लिए पहला टारगेट 510 रुपए और दूसरा टारगेट 575 रुपए का दिया है. यह करीब 45 फीसदी तक ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 453 रुपए और लो 306 रुपए का है. इस स्टॉक ने तीन महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 20, 2023
Short Term- Varroc Engineering
Positional Term- TVS Srichakra
Long Term- JK Paper#SPLMidcapStocks #stocktobuy @AnilSinghvi_ @JayThakkar22 pic.twitter.com/xw2yKRjX7s
TVS Srichakra share price target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने TVS Srichakra को चुना है. यह शेयर बीते हफ्ते 4003 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 5200 रुपए का टारगेट और 3300 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. टारगेट प्राइस करीब 30 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 4041 रुपए और लो 2371 रुपए है. इस स्टॉक में एक महीने में 33 फीसदी, तीन महीने में 28 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी का उछाल आया है.
Varroc Engineering share price target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Varroc Engineering को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 497 रुपए रहा था. इसके लिए 650 रुपए का टारगेट और 450 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. टारगेट प्राइस करीब 31 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक कहाई 520 रुपए और लो 239 रुपए है. इस स्टॉक में एक महीने में कोई रिटर्न नहीं है. तीन महीने का रिटर्न 48 फीसदी, इस साल अब तक 67 फीसदी और एक साल में 61 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:22 PM IST