Midcap Stocks to buy: मिडकैप इंडेक्स पर बहुत सी कंपनियों के शेयर बजट से पहले बढ़िया तेजी देखने वाली है. कई सेगमेंट में मोमेंटम दिखना शुरू हो गया है. खासकर शुगर, फर्टिलाइजर्स, इंफ्रा, सीमेंट वगैरह सेक्टर में स्टॉक बढ़िया ब्रेकआउट के लिए तैयार हैं. बजट को देखते हुए आप मिडकैप शेयरों से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आने वाले हफ्तों में कौन से शेयर रहेंगे अच्छे ऑप्शन, क्या स्ट्रेटेजी रखकर चलनी है, इसे देखते हुए आज SPL Midcaps में ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन और ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने आपके लिए चुने हैं 6 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक. इनमें KM Sugar Mills Ltd, Heidelberg Cement, Sasken Tech, National Fertilizers, TD Power Systems और NCC Ltd शामिल हैं. एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस कितना रखना है.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term- KM Sugar Mills Ltd

बजट के पहले शुगर शेयरों में तेजी आ सकती हैं. वैसे में भी इनमें बढ़त देखी जा रही है. इस स्टॉक में भी पिछले दिनों उछाल आया है. 30-31 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे 35/37 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.

2. Positional Term- Heidelberg Cement

गजब की एमएनसी कंपनी है. जर्मन पैरेंट कंपनी है. हिस्ट्री थोड़ी अलग है. मैसूर सीमेंट में मेजॉरिटी स्टेक ले लिया. कैपेसिटी बढ़ाकर 6.6 मिलियन टन की है. 4200 करोड़ की कंपनी है. ग्रोथ भी दिखाई है. रिटर्न नंबर्स भी बढ़िया है. डिविडेंड यील्ड जबरदस्त है. इसका करंट लेवल 193 रुपये के आसपास है. बढ़िया लेवल पर है. टारगेट प्राइस 220/230 के आसपास रहेगा. 170 का स्टॉपलॉस रखना है. बजट के पहले सीमेंट सेक्टर में काफी मोमेंटम दिख सकता है क्योंकि इंफ्रा में मूवमेंट रह सकता है. ऐसे में इस स्टॉक में डाउनसाइड रिस्क कम है, इसे अभी खरीदकर चल सकते हैं.

3. Long Term- Sasken Tech

लॉन्ग टर्म के लिए Sasken Technology को चुना है. आईटी स्टॉक है. सेगमेंट पिछले दो-तीन दिनों में माहौल बना रहे थे, अब इनमें अच्छा-खासा करेक्शन बना चुके हैं. थोड़ा टाइम देना होगा. आईटी शेयर बाउंसबैक करेंगे. प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की कंपनी है. सेमीकंडक्टर और ऑटोमेटिव इंडस्ट्री के लिए सर्विसेज़ मुहैया कराती है. इसका करंट लेवल 897 रुपये पर है. इसका टारगेट लेवल 1030/1050 पर रहेगा.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता की ओर से 3 Midcap Stocks पिक

1. Short Term- National Fertilizers

बजट के पहले फर्टिलाइजर स्टॉक में तेजी देखने को मिलेगी. शॉर्ट टर्म के लिए नेशनल फर्टिलाइजर्स खरीदने की सलाह है. शेयर अभी लॉन्ग टर्म चार्टअप सेटअप काफी पॉजिटिव दिख रहा है. लंबे समय के कंसॉलिडेशन के बाद ब्रेकआउट आता दिखा है. अभी यह 77-78 रुपये के आसपास चल रहा है. इसमें वापस खरीदारी देखने को मिली है.  बेहद शॉर्टटर्म में 100 रुपये तक का टारगेट अचीव होते हुए दिख सकता है. 68 रुपये का क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉपलॉस लगाएं. 

2. Positional Term- TD Power Systems

 अगर पिछले पांच सालों का प्रॉफिट CAGR देखें तो यह 76% के आसपास है. डेट फ्री कंपनी है. डेली चार्ट पर ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. आने वाले कुछ हफ्तों में तेजी देखी जा सकती है. स्टॉक अभी 144 के आसपास चल रहा है.180/200 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चलने की सलाह है. 115 का स्टॉपलॉस रहेगा.

3. Long Term- NCC Ltd

नागार्जुन कन्स्ट्रक्शन स्टॉक लॉन्ग टर्म पिक है. लॉन्ग टर्म चार्ट पर इसमें 10 सालों के कंसॉलिडेशन का ब्रेकआउट आने वाला है. हाल ही में जिस तरह का टेक्निकल सेटअप और ऑर्डर फ्लो दिखा है, उसके हिसाब से इसे पोर्टफोलियो में रखना चाहिए. आने वाले समय में बड़ी तेजी दिखा सकता है. इसका करंट लेवल 92 रुपये के आसपास है. 100 रुपये के ऊपर निकलने पर और पोजीशन ऐड करने की सलाह रहेगी. 70 के स्टॉपलॉस के साथ 150/180 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें