शेयर बाजार में इस समय भारी उठापटक चल रहा है. तीन दिनों की लगातार बिकवाली के बाद निचले स्तरों पर खरीदार लौटे और हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में शानदार रिकवरी है. सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक उछाल है और निफ्टी ने फिर से 19500 का महत्वपूर्ण स्तर पार कर लिया है. इस तेजी के बाजार में IT, प्राइवेट बैंक और फार्मा इंडेक्स में शानदार मजबूती है. मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी है. NIFTY MIDCAP 100 इंडेक्स 0.85 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

Top Midcap Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. इन शेयरों में 3-12 महीने तक के लिहाज से निवेश की सलाह है. जानिए एक्सपर्ट ने इनमें निवेश की क्या स्ट्रैटिजी दी है, साथ ही एक्सपर्ट ने क्या टारगेट रखा है.

Quess Corp Shares 

लॉन्ग टर्म के लिए एक्पर्ट ने क्वेस कॉर्प को चुना है. यह स्टॉक मामूली तेजी के साथ 425 रुपए (Quess Corp share price) के स्तर पर है. यह बिजनेस सर्विस की लीडिंग इंटिग्रेटेड प्रोवाइडर है. देश के 26 शहरों में इसके 47 ऑफिस हैं. ओवरसीज ऑपरेशन की बात करें यह नॉर्थ अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशिया के कई अन्य देशों में भी है. कंपनी के साथ 5.25 लाख एंप्लॉयी काम करते हैं.

Quess Corp share price target

एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक ने बीते 18 महीने में कंसोलिडेशन के बाद सुधार दिखा रहा है. इस सेक्टर ने अंडर परफार्म किया जिसके कारण यह शेयर 900 रुपए से 350 रुपए तक फिसला, जिसके बाद तेजी की शुरुआत हुई है. बीते तीन महीने में 16 फीसदी का उछाल आ चुका है. अगले 9-12 महीने के लिए एक्सपर्ट का लॉन्ग टर्म टारगेट 570 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 35 फीसदी ज्यादा है.

Fine Organic share target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज को चुना है. यह कंपनी पेस्टिसाइड्स और एग्रिकल्चर केमिकल्स बनाती है. कंपनी के 470 से से अधिक प्रोडक्ट्स हैं. 80 देशों में  850 से अधिक कस्टमर्स हैं. यह शेय 4600 रुपए (Fine Organic share price) के स्तर पर है. Q1 रिजल्ट उम्मीद से कमजोर रहा. नतीजन शेयर पर दबाव है. आने वाले समय में यह स्टॉक और इंडस्ट्री, दोनों अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 5950 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 30 फीसदी ज्यादा है.

Tamilnad Mercantile Bank share price target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक को चुना है. यह शेयर 450 रुपए (Tamilnad Mercantile Bank shares) के स्तर पर है. यह बैंक करीब 100 साल पुराना है. बैंक का फोकस MSME बिजनेस पर है. बैंक का फोकस तमिलनाडु पर है, लेकिन प्रजेंस 15 राज्यों में है. बैंक के 50 लाख से अधिक कस्टमर्स हैं. इसके लिए एक्सपर्ट का अगले 1-3 महीने का टारगेट 500/510 रुपए का है. यह 10 फीसदी से ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)