Best Midcap Stocks: बजट के बाद उड़ान भरेंगे ये दमदार मिडकैप शेयर! कमाई की बना लें स्ट्रेटजी, एक्सपर्ट्स ने दिया TGT
Best Midcap Stocks: बजट के बाद कई सेक्टरों को बजट से बूस्ट मिला है, इसलिए SPL Midcap Stocks में आज स्टॉक एक्सपर्ट्स ने ऐसे 6 मिडकैप शेयर चुने हैं, जिनपर बजट का पॉजिटिव असर दिखेगा और ये कमाई के बढ़िया मौके दे सकते हैं.
Best Midcap Stocks: बजट को लेकर बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. कई सेक्टरों को बजट से बूस्ट मिला है, जिसके चलते इनमें आने वाले वक्त में अच्छी तेजी देखी जा सकती है. इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स, ऑटो पर खास फोकस है, इसलिए SPL Midcap Stocks में आज स्टॉक एक्सपर्ट्स ने ऐसे 6 मिडकैप शेयर चुने हैं, जिनपर बजट का पॉजिटिव असर दिखेगा और ये कमाई के बढ़िया मौके दे सकते हैं. MOFSL के हेमांग जानी और MOFSL की शिवांगी सारदा ने आज JB Chemicals, Finolex Industries, Mahindra CIE, Aegis Logistics Ltd, AIA Engineering Ltd और JK Tyre को चुना है. नीचे टारगेट और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- JB Chemicals
शॉर्ट टर्म के लिए टेक्नोफंडा शेयर चुना है. फार्मा सेक्टर से है, सेक्टर अभी अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन इस कंपनी का परफॉर्मेंस लगातार अच्छा रहा है. अधिग्रहण पर फोकस है. फाइनेंशियल्स अच्छे हैं. 90% ग्रोथ है पिछले दो-तीन सालों में. टेक्निकल चार्ट पर भी अच्छा चल रहा है. अभी स्टॉक 2,052 के लेवल पर है. इसमें टारगेट 2350 का रहेगा.
2. Positional Term- Finolex Industries
टेक्नोफंडा शेयर है. पाइप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हैं, जिसमें कम प्लेयर्स हैं. पेनिट्रेशन का स्कोप ज्यादा है. रेजिडेंशियल और दूसरी इंडस्ट्री में जिस तरह पाइप के इस्तेमाल का ग्रोथ हुआ है. उससे कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है. रिटर्न रेशियो और फाइनेंशियल्स बेहतरीन हैं. टेक्निकल चार्ट पर भी अच्छा सपोर्ट लिया है. 178 रुपये के लेवल पर चल रहा है. 205 के टारगेट के लिए खरीदकर चलने की सलाह है.
3. Long Term- Mahindra CIE
लॉन्ग टर्म के लिए महिंद्रा CIE को चुना है. यूरोप और इंडिया में ऑटो कंपोनेंट बनाती है. सबसे बड़ा ट्रिगर कमोडिटी और एनर्जी कॉस्ट में कटौती का फायदा कंपनी की परफॉर्मेंस पर दिख रहा है. इसके अलावा, ऑटो की स्टोरी ट्रैक्शन पकड़ रही है. चार्ट पर भी स्टॉक मजबूत है. अभी यह 397 रुपये पर चल रहा है. 410 का लेवल क्रॉस करते ही 450-460 का अपमूव दे सकता है. टारगेट प्राइस 460 रुपये पर रहेगा.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Aegis Logistics Ltd
शॉर्ट टर्म के लिए Aegis Logistics को चुना है. मजबूत कंपनी है. पिछले हफ्ते काफी अच्छे फ्रेश ब्रेकाउट के बाद बाइंग दिख रही है. वॉलेटिलिटी और कमजोरी के बाद भी स्टॉक मजबूत बना हुआ है. अर्निंग ग्रोथ अच्छी रही है. 52 वीक के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अभी यह 383 के आसपास चल रहा है. 400 का टारगेट रहेगा. स्टॉपलॉस 370 पर लगाकर चलिए.
2. Positional Term- AIA Engineering Ltd
लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्टक्चर में बूस्ट दिख रहा है. बजट भी इसके लिए पॉजिटिव है, तो इस स्टॉक में अच्छे मूव दिख सकते हैं. हल्की गिरावट पर फायदा उठाएं और खरीदें. स्टॉक 2766 पर है. 3,000 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. 2650 का स्टॉपलॉस रहेगा.
3. Long Term- JK Tyre
लॉन्ग टर्म के लिए जेके टायर को चुना है. ऑटो पिकअप कर रहा है. बजट के बाद काफी पॉजिटिव रहेगा. स्टॉक में मोमेंटम दिख रही है. वॉल्यूम के साथ बाइंग दिख रही है. 167 पर चल रहा है. 165 के स्टॉपलॉस के साथ 175 का टारगेट रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें