चीन से राहत की खबर के बीच मेटल्स में Shyam Metalics पर लगाएं दांव, 45% से ज्यादा तेजी की उम्मीद
मेटल सेक्टर में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील मिलने के कारण मांग में तेजी आने की उम्मीद है जिससे इस सेक्टर में मांग में सुधार दिखेगा. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मेटल्स के तीन स्टॉक में खरीद की सलाह दी है.
Stocks to buy: चीन में कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. इससे वहां आर्थिक गतिविधियों में सुधार आ रहा है. मांग में सुधार की संभावना के बीच मेटल्स में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी देखी जा रही है. मेटल सेक्टर की कंपनियों पर मार्जिन का दबाव घट रहा है. सरकार ने भी स्टील और आयरन ओर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी वापस लेने का फैसला किया है. इससे निर्यात में मदद मिलेगी. मई 2022 में इस ड्यूटी को थोपा गया था. ये फैक्टर्स मेट्लस सेगमेंट के लिए पॉजिटिव दिख रहे हैं.
मेटल्स के 3 शेयरों पर लगाएं दांव
ब्रोकरेज फ्रम ICICI Direct ने मेटल्स और माइनिंग सेक्टर की तीन कंपनियों में खरीद की सलाह दी है. इन कंपनियों के नाम जिंदल स्टील, SMEL यानी श्याम मेटालिक और APL अपोलो है. इन स्टॉक्स में 45 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्टील कंपनियों के प्रोडक्शन में तेजी देखी जा रही है. उम्मीद है कि जनवरी-मार्च तिमाही में मांग में तेजी आए. चीन में लंबे समय से मांग में कमजोरी देखी जा रही थी. ऐसे में कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के कारण मांग में मदद मिलेगी. इससे निर्यात को बल मिलेगा.
JSPL में कहां तक आएगी तेजी
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के लिए टारगेट प्राइस 605 रुपए का रखा गया है. इस समय यह स्टॉक 545 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 11 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 578 रुपए और न्यूनतम स्तर 304 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 14 फीसदी और इस साल अब तक 45 फीसदी की तेजी आई है.
APL Apollo के लिए क्या है टारगेट प्राइस?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
APL Apollo Tubes के लिए टारगेट पराइस 1225 रुपए रखा गया है. आज इस स्टॉक में 1.6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इस समय यह स्टॉक 1165 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 5 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1193 रुपए और न्यूनतम स्तर 771 रुपए का है. इस स्टॉक में एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा और इस साल अब तक 17 फीसदी की तेजी आई है.
Shyam Metalics में 45 परसेंट से ज्यादा की तेजी का अनुमान
Shyam Metalics & Energy में कमाई का बंपर मौका है. इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 425 रुपए का रखा गया है. इस समय यह स्टॉक 291 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 46 फीसदी है. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 273 रुपए और उच्चतम स्तर 385 रुपए है. इस स्टॉक में इस साल अब तक 15 फीसदी की गिरावट आई है.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:48 PM IST