Infra Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है. निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 25000 के नीचे फिसल गया है. बाजार का सेंटिमेंट इस समय खराब है. ऐसे में ट्रेडिंग की जगह इन्वेस्टमेंट पर फोकस करना चाहिए. नवरात्रि के शुभ अवसर पर सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शुभ खरीदारी के लिए इन्फ्रा सेक्टर की कंपनी JSW Infra में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 325 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले 1 साल में स्टॉक ने 90% का रिटर्न दिया है.

JSW Infra Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कहा कि अगले 9-12 महीने में JSW Infra का शेयर 450 रुपए का स्तर दिखा सकता है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 40% ज्यादा है. यह सज्जन जिंदल ग्रुप की कंपनी है. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. यह कार्गो हैंडलिंग के अलावा मैरिटाइम एंड लाजिस्टिक सर्विसेज देती है.

JSW Infra का आउटलुक दमदार

हाल ही में महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड ने पालघर के पास में वधावन पोर्ट के लिए JSW Infra के साथ करार किया है. इस पोर्ट के डेवलपमेंट के लिए 76000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. वैसे भी पोर्ट वाली कंपनियों के सामने बड़ी अपॉर्च्युनिटी है. इकोनॉमिक ग्रोथ का इस सेगमेंट को काफी फायदा मिलता है. फंडामेंटल आधार पर कंपनी मजबूत है. रिटर्न रेशियो हेल्दी है. ऐसे में लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो का हिस्सा बना सकते हैं.

JSW Infra Share Price History

JSW Infra का शेयर 325 रुपए के स्तर पर है. 4 जुलाई को स्टॉक ने 361 रुपए का हाई बनाया था. लाइफ हाई बनाने के बाद पिछले तीन महीने में स्टॉक ने 308-310 रुपए की रेंज से कई बार बाउंस बैक किया जो मजबूत सपोर्ट है. ऐसे में डाउनसाइड सपोर्ट काफी मजबूत नजर आ रहा है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 55 फीसदी और पिछले एक साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. सितंबर 2023 में 119 रुपए पर इसका IPO आया था. 3 अक्टूबर को 143 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी जो इसका ऑल टाइम लो है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)